भोपाल। मॉडल स्कूल के दो खिलाड़ियों का चयन 63वीं राज्य शालेय मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए भोपाल की संभागीय टीम में हुआ है। यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता ग्वालियर में 20 अगस्त से खेली जाएगी। इसमें खुशी अंडर-14 बालिका वर्ग की 52 से 54 किग्रा वेट कैटेगरी में भोपाल का प्रतिनिधित्व करेंगी। वहीं हिमांशु शर्मा अंडर-14 बालक वर्ग के 48 से 50 किग्रा भार वर्ग में हिस्सा लेंगे।