नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह उन खिलाड़ियों में नाम आता जो किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। क्रिकेट से संन्यास के बाद राजनीति में कदम रखने वाले हरभजन सिंह काफी पहले कहते आ रहे हैं कि पाकिस्तान में खेलने के लिए भारतीय टीम नहीं जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच इसे लेकर बावल चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक इंटरव्यू में हरभजन से इसे लेकर सवाल हुआ तो आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद ने कहा कि वे सोच रहे हैं कि ज्योतिष की दुकान खोल लें। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो विराट कोहली में खुद का यंगर वर्जन देखते हैं। वह चाहते हैं बायोपिक में विक्की कौशल काम करें। हरभजन ने इसके अलावा दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भी अपनी राय दी।
चैंपियंस ट्रॉफी पर क्या बोले हरभजन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, न्यूज 18 के एक इवेंट में इंटरव्यू के दौरान हरभजन से सवाल हुआ कि उन्होंने 2 साल पहले ही कह दिया था कि नहीं आएंगे तो नहीं आएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर क्या कहना है? इस पर हरभजन ने कहा, मुझे लगता है कि मुझे ज्योतिष की दुकान खोल लेनी चाहिए। मैंने तभी भी इसलिए वो कहा था कि नहीं आएगी टीम इंडिया वहां पर क्योंकि हालात तब भी ठीक नहीं थे,आज भी ठीक नहीं हैं। हालात उस देश के ठीक हो जाएं फिर मुझे लगता है कि फिर कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। किसी भी टीम के लिए सबसे इम्पोर्टेंट होती है सेफ्टी। कुछ ही दिन पहले हमने देखा आग लगी हुई है कई शहरों में, तो मुझे लगता नहीं है कि वहां सेफ है टीम । मैं तो नसीहत दूंगा कि पूरा टूर्नामेंट कहीं और शिफ्ट कीजिए। जब हालात वहां पर ठीक हो जाएं सारी टीमें आ जाएंगी।”
विराट कोहली में देखते हैं खुद का यंगर वर्जन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिर हरभजन से सवाल हुआ कि आज की क्रिकेट में उन्हें अपना यंगर वर्जन किसमें दिखाई देता है? भज्जी ने इसे लेकर कहा, ” अब मैं कैसे किसी एक का नाम ले सकता हूं क्योंकि सारे ही अलग-अलग हैं। जो जज्बा विराट कोहली में देखता हूं, वो जज्बा मेरे अंदर भी था। जीत के लिए, कुछ पाने के लिए कुछ कर जाने के लिए। हर हद तक मैं जाता था। कोशिश करता था टीम जीते।”
खिलाड़ियों के ट्रोलिंग पर बोले हरभजन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेटर्स के सोशल मीडिया ट्रोलिंग को लेकर सवाल पर हरभजन सिंह ने कहा, “देखिए कभी तो हम कहते हैं कि ये देख के हीरे हैं। और अगर आप अपन हीरों को इस तरह ट्रोल करते हो कि बाद शर्मिंदा होना पड़े तो कि हमने किसी के बारे में क्या बोल दिया तो मुझे लगता है कि वो वाजिब नहीं है। थोड़ा जरूर सोच समझकर बोलिए क्योंकि जो खिलाड़ी ग्राउंड पर जाता है वो चाहें क्रिकेट का हो या फुटबॉल या किसी भी खेल का हो वो अपना बेस्ट देने जाता है। तो वहां अगर 100 मैच हो रहा है तो 50 बार जीतेगा तो 50 बार हारेगा भी। यह स्पोर्ट्समैनशिप है। स्पोर्ट्स ये नहीं है कि केवल आप ही जीतें। जीत में आप उनके सबसे बड़े साथी बन जाते हैं। हार होती है तो उनको ऐसे नाकारने लगते हैं। मुझे लगता है कि जो देश के लिए इतना कुछ कर रहा अगर आप उनकी वाहवाही नहीं कर सकते तो चुप रहिए। वो जो कर रहे हैं करने दीजिए।”
बायोपिक और दिल्ली चुनाव पर क्या बोले हरभजन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बायोपिक को लेकर सवाल पर हरभजन सिंह ने कहा, “जब भी बनेगी पूछूंगा विक्की कौशल से उनकी डेट्स हैं। वो बेस्ट बंदा होगा बायोपिक के लिए। उसके अलावा और भी कई अच्छे एक्टर हैं, लेकिन पहली च्वाइस विक्की कौशल होंगे।” दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हरभजन सिंह ने कहा, ” दिल्ली के लिए तैयारी मेरे हिसाब के फरवरी के अंत में चुनाव होंगे। उम्मीद करते हैं कि ये जो कई सालों से कारवां चल रहा है वो गाड़ी उसी तरह आगे बढ़े। दिल्ली के लिए पार्टी तैयार है।” चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन फरवरी में होना है, लेकिन अबतक शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल के लिए 3 शर्त रखी हैं।