30.1 C
New Delhi
Thursday, May 22, 2025

हेमंत-शिव के दम से नवदुनिया जीता,भेल की रोमांचक जीत

भोपाल। हेमंत जोशी के दोहरे प्रदर्शन और शिव सिंह की सटीक गेंदबाजी की मदद से नवदुनिया ने इंडिपेंडेंट मेल को 56 रनों से हराकर 22वें आईईएस पब्लिक स्कूल इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2018 में आसान जीत दर्ज की है। दिन के दूसरे मैच में भेल टाइम्स ने जनचर्चा को 19 रनों से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर मंगलवार को पहले मैच में नवदुनिया ने पांच विकेट पर 183 रन बनाए। इसमें विवेक साध्य ने 47, हेमंत जोशी ने नाबाद 39, कप्तान प्रभात शुक्ला 34 और सौरभ खंडेलवाल ने 21 रन बनाए। हरीश ने तीन और संजय शर्मा ने दो विकेट लिए। जवाब में इंडिपेंडेंट मेल 18.4 ओवर में 127 रन बना सकी। वामिक खान 35 और संजय शर्मा 26 रनों का योगदान दे पाए। शिव सिंह ने तीन विकेट लिए। हेमंत जोशी और सत्येश श्रीवास्तव को दो-दो विकेट मिले। शिव डीजिआना मैन आफ द मैच रहे। उन्हें राधारमण ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन आरआर सक्सेना ने पुरस्कृत किया। दूसरे मैच में भेल ने आठ विकेट पर 130 रन बनाए। इसमें अंकित यादव ने 61रनों की पारी खेली। मुरली ने चार विकेट लिए। जवाब में जनचर्चा 17.1 ओवर में 111 रनों पर ढेर हो गई। उसकी ओर से राहुल और संकेत 24-24 रनों तक पहुंच पाए। प्रदीप ने 15 रन देकर पांच विकेट झटके। वह प्लेयर आफ द मैच रहे।

आज के मैच
जनसंपर्क बनाम स्वराज
सुबह 9.00 बजे से
भोपाल सीनियर्स बनाम कर्मचारी इलेवन
दोपहर 12.00 बजे

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles