16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024

घरेलू टूर्नामेंट में छक्के और चौकों की लाइन लगा दी, टीम इंडिया से ड्रॉप होने के बाद भारतीय ओपनर ने मचाया धमाल

नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज के पहले मैच में 211 रन से जीत हासिल की। इस सीरीज के लिए टीम की विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा को ड्रॉप किया गया था। टीम से ड्रॉप होने के बाद शेफाली वर्मा एक बार फिर अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आईं। उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में छक्के और चौकों की लाइन लगा दी। शेफाली वर्मा काफी समय से टीम इंडिया में रहते हुए रन नहीं बना रही थीं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन पारियों में केवल 56 रन बनाए थे। इस साल छह मैचों में उन्होंने सिर्फ 108 रन बनाये और उनका सर्वोच्च स्कोर 33 रन रहा है। ऐसे में टीम ने उन्हें ड्रॉप करने का फैसला किया था। अब सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में उन्होंने एक ही पारी में धमाल मचा दिया।

हरियाणा के लिए खेलने उतरीं शेफाली वर्मा

वनडे ट्रॉफी में शेफाली की टीम हरियाणा का सामना बंगाल से है। मैच में हरियाणा पहले बल्लेबाजी करने उतरा। शेफाली ने ओपनिंग की और 38 ओवर तक मैदान पर रहीं। इस दौरान उनके बल्ले से रनों की बरसात होती रही।

शेफाली वर्मा ने लगाई चौके-छक्कों की लाइन

शेफाली ने 115 गेंदों में 197 रन ठोके। उनकी इस पारी में 11 छक्के और 22 चौके शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 170 से ज्यादा का रहा। 39वें ओवर में जाकर मिती पॉल की गेंद पर आउट हो गई। वह दोहरे शतक से केवल तीन रन दूर रह गई। उन्होंने केवल 43 सिंगल रन लिए। शेफाली की पारी में को भी रन डबल्स (भागकर 2 रन) या ट्रिपल्स (भागकर 3 रन) शामिल नहीं थे।

हरियाणा ने बनाए 389 रन

शेफाली के साथ ओपनिंग करने उतरीं रीमा सिसोदिया ने 72 गेंदों में 58 रन की पारी खेली। वहीं सोनिया मेनधिया ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 41 गेंदों में 62 रन बनाए। इस पारी में तीन छक्के शामिल थे। त्रिवेणी वषिष्ट ने 46 रन की पारी खेली। हरियाणा ने 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 389 रन बनाए। बंगाल की टी सरकार ने 10 ओवर में 56 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles