भोपाल: पब्लिक वाणी मीडिया समूह व भोपाल संभाग क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित स्वर्गीय हुकुम सिंह ठाकुर क्रिकेट प्रतियोगिता मे आज डीजीपी एकादश में नगर निगम फायर को 100 रनों से हराकर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया.
आज के मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डीजीपी एकादश ने विपिन सुस्ते के 63 मंजीत ठाकुर के 41 व विनय वर्मा के 18 रनों की मदद से 191/9 रन बनाए ,नगर निगम फ़ॉयर की ओर से उमर खान ने 5 व आकाश द्विवेदी ने 2 विकेट लिए.जवाबी पारी खेलते हुए नगर निगम फ़ॉयर की टीम 91/7 रन ही बना सकी.असलम ने 20 जबकि देव व नमन ने 17-17 रन बनाए.डीजीपी एकादश की ओर से योगेश व रवींद्र परिहार ने 2-2 विकेट लिए.मैच मैं शानदार प्रदर्शन के लिए विपिन सुस्ते को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया ।
आज का दूसरा मैच :- स्पार्टन व हमीदिया स्पोर्ट्स के बीच खेला गया स्पार्टन ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 110/10 रन बनाए आजि आर चाको ने 28 अजय ने 24 रन बनाए.हमीदिया की ओर से यासिर खान साबिर ने 2-2 उसामा महफ़ूज़ व अंकित ने 1-1 विकेट लिए।जवाबी पारी खेलते हुए हमीदिया स्पोर्ट्स ने 114/3 रन दस ओवरों मैं बनाकर मैच को जीत लिया.,देवांशु ने 36 साबिर ने 31 व यासिर ने 28 रन बनाए ।साबिर को मैन ऑफ़ मैच चुना गया ।
क्लब प्रतियोगिता के अंतर्गत पहला मैच डीपीएस मैदान में भोपाल क्रिकेट अकादमी विरुद्ध रेलवे यूथ क्रिकेट अकादमी खेला गया.टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रेलवे यूथ की टीम ने 41 ओवर में 10 विकेट पर 228 रन बनाएं.सर्वाधिक स्कोर 67 रन आदित्य अहिरवार ने और निखिल कुशवाह ने 47,प्रथम सिंह सिंगर ने 43 रन का योगदान दिया.भोपाल क्रिकेट अकादमी की ओर से निखिल मारोठे ने 4 और दिनेश चंद्रवंशी 3 सफलताएं प्राप्त की.जवाबी पारी खेलने उतरी भोपाल क्रिकेट अकादमी की टीम 40.1 ओवर में 208 रनों पर ऑल आउट हो गई.सर्वाधिक स्कोर सूर्य प्रताप सिंह 49 और स्वप्निल ने 33 रन अपनी टीम के लिए जोड़े.रेलवे क्रिकेट अकादमी की ओर से चार सफलता प्रथम सिंह सेंगर और तीन सफलता आदित्य अहिरवार को प्राप्त हुई और इस तरह यह मैच रेलवे क्रिकेट अकादमी ने 20 रनों से अपने नाम किया.आज मैच से पूर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया वरिष्ठ क्रिकेटर हेमंत कुमार सूदन,स्वदेश सिंह कुशवाह एवं अतुल दुबे ने.