38.3 C
New Delhi
Friday, May 16, 2025

जय शाह की अध्यक्षता वाली ICC ने WTC Final 2025 के लिए बंपर प्राइज मनी का किया ऐलान

नई दिल्ली: जय शाह की अध्यक्षता वाली इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गुरुवार (15 मई) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 (WTC Final 2025)के लिए बंपर प्राइज मनी का ऐलान किया है। भारत को 2 बार फाइनल खेलने पर उतनी रकम नहीं मिली जितनी इस बार न खेलने पर मिलेगी। आईसीसी ने डब्ल्यूटीसी साइकल 2023-25 के लिए 5.76 मिलियन डॉलर (49.31 करोड़ रुपये)कर दिया है। यह रकम पिछले 2 संस्करण के डबल है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे साइकल का फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। चैंपियन को 3.6 मिलियन डॉलर (30.82 करोड़) मिलेंगे, जो 2021 और 2023 दोनों में दिए गए 1.6 मिलियन डॉलर (2023 में 13.23 करोड़ रुपये) से काफी ज़्यादा है।

उपविजेता को 800,000 डॉलर (2023 में 6.61 करोड़ रुपये) से बढ़कर 2.16 मिलियन डॉलर (18.49 करोड़) मिलेंगे।साउथ अफ्रीका ने डब्ल्यूटीसी 2025 स्टैंडिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया और पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतने के साथ-साथ भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज ड्रा करने के बाद फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई।

ऑस्ट्रेलिया ने इस साल की शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 3-1 से हराकर क्वालिफिकेशन हासिल किया। अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहने वाली दो बार की उपविजेता भारत को 1.44 मिलियन डॉलर (12.31 करोड़ रुपये) की तीसरी सबसे बड़ी पुरस्कार राशि मिलेगी। यह राशि 2023 में मिली राशि की दोगुनी है।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 ​​पुरस्कार राशि पूल
पोजिशन टीम पुरस्कार राशि (यूएसडी में) रुपये
विजेता ऑस्ट्रेलिया/साउथ अफ्रीका 3,600,000 30.82 करोड़
रनर-अप ऑस्ट्रेलिया/साउथ अफ्रीका 2,160,000 6.61 करोड़ रुपये
3 भारत 1,440,000 12.31 करोड़ रुपये
4 न्यूज़ीलैंड 1,200,000 10.26 करोड़ रुपये
5 इंगलैंड 960,000 8.21 करोड़ रुपये
6 श्रीलंका 840,000 7.18 करोड़ रुपये
7 बांग्लादेश 720,000 6.15 करोड़ रुपये
8 वेस्ट इंडीज 600,000 5.13 करोड़ रुपये
9 पाकिस्तान 480,000 4.10 करोड़ रुपये

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles