नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के खिलाड़ी जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, उसके बाद ये अंदाजा था कि आईसीसी की ओर से जो नई रैंकिंग जारी जाएगी, उसमें भारतीय प्लेयर्स को नुकसान होगा, लेकिन ये शायद किसी को पता नहीं था कि इतना बड़ा बदलाव हो जाएगा। जसप्रीत बुमराह जो अभी तक टेस्ट के नंबर एक गेंदबाज बन गए थे, वो अब नीचे चले गए हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा अब टॉप पर पहुंच गए हैं। इतना नहीं रविचंद्रन अश्विन को भी नुकसान उठाना पड़ा है।
कगिसो रबाडा नंबर एक गेंदबाज बने
आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के धाकड़ तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा अब नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। उनकी रेटिंग बढ़कर 860 की हो गई है। उन्होंने एक साथ तीन स्थानों की छलांग लगाकर ये मुकाम हासिल किया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर जोश हेजलवुड आ गए हैं। उन्हें भी एक स्थान का फायदा हुआ है। उनकी रेटिंग अब 847 की है।
बुमराह सीधे नंबर तीन पर गए, अश्विन को भी नुकसान
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब सीधे तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्हें दो स्थानों का नुकसान उठाना पड़ा है। उनकी रेटिंग अब घटकर 846 हो गई है। वहीं रविचंद्रन अश्विन को भी नुकसान हुआ है। वे अब दो स्थान नीचे खिसक कर नंबर चार पर चले गए हैं। उनकी रेटिंग 831 की है। पैट कमिंस को भी एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। वे 820 की रेटिंंग के साथ नंबर 5 पर ले गए हैं।
नोमान अली ने लगाई छलांग
इस बीच बहुत ज्यादा और बदलाव तो नहीं हुए हैं, लेकिन पाकिस्तान मे नोमान अली 8 स्थानों की छलांग लगाकर सीधे नंबर 9 पर पहुंच गए हैं और उनकी टॉप 10 में पहली बार एंट्री भी हो गई है। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत भी दिलाई थी। भारत के रवींद्र जडेजा भी दो स्थान नीचे आकर अब नंबर आठ पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग 776 की है।