वडोदरा: बड़ौदा क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार की रात क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार रही, जब ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स और इंडिया मास्टर्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में क्रिकेट के दिग्गजों का जलवा देखने को मिला, जहां शेन वॉटसन और बेन डंक की तूफानी बल्लेबाजी के बाद, इंडिया मास्टर्स के लिए सचिन तेंदुलकर की क्लासिक पारी ने दर्शकों को शारजाह के ‘डेजर्ट स्टॉर्म’ की याद दिला दी। हालांकि, सचिन की कोशिशें नाकाम रहीं और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज की।
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद धमाकेदार प्रदर्शन किया। शेन वॉटसन और बेन डंक ने दूसरे विकेट के लिए टी20 क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी नाबाद साझेदारी (236 रन) करते हुए इंडिया मास्टर्स के गेंदबाजों को पूरी तरह पस्त कर दिया।शेन वॉटसन को नमन ओझा ने एक रन पर जीवनदान दिया, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया और टूर्नामेंट का दूसरा शतक जड़ दिया। 37 वर्षीय डंक ने 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा करने के बाद तूफानी अंदाज में खेलते हुए 43 गेंदों में शतक ठोक दिया, जो इस टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक बना।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया। पावरप्ले में 28 रन बनाने के बाद, स्पिनर राहुल शर्मा ने रनों की रफ्तार पर कुछ देर के लिए ब्रेक लगाने की कोशिश की। हालांकि, पवन नेगी ने शॉन मार्श (22) को आउट कर इंडिया मास्टर्स को पहली सफलता दिलाई, लेकिन इसके बाद डंक और वॉटसन ने आक्रमण तेज कर दिया।वॉटसन ने 52 गेंदों में 110 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और सात गगनचुंबी छक्के शामिल थे। वहीं, डंक ने 53 गेंदों में 132 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 10 छक्के थे। इन दोनों की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने 269/1 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो अंततः इंडिया मास्टर्स के लिए बहुत बड़ा साबित हुआ।
इंडिया मास्टर्स के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिन तेंदुलकर ने 33 गेंदों में 64 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से पुराने दिनों की यादें ताज़ा कर दीं, मात्र 27 गेंदों में अर्धशतक पूरा करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। चार छक्के और सात चौकों से सजी इस पारी के दौरान उन्होंने अपने क्लासिक स्ट्रेट ड्राइव और लेट कट का शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, दूसरे छोर से उन्हें ज्यादा समर्थन नहीं मिला और अंततः डेनियल क्रिश्चियन की गेंद पर जेवियर डोहर्टी के हाथों कैच आउट हो गए।
सचिन के आउट होने के बाद, यूसुफ पठान ने 15 गेंदों में 25 रन बनाकर इंडिया मास्टर्स की उम्मीदें जीवित रखने की कोशिश की। लेकिन विकेटों का पतन जारी रहा और टीम 174 रनों पर सिमट गई, जिससे ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने 95 रनों से शानदार जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया के लिए जेवियर डोहर्टी (5/25) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टूर्नामेंट का पहला ‘पांच विकेट हॉल’ अपने नाम किया।
संक्षिप्त स्कोर:
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स: 269/1 (शेन वॉटसन 110*, बेन डंक 132*)
इंडिया मास्टर्स: 174 (सचिन तेंदुलकर 64, यूसुफ पठान 25; जेवियर डोहर्टी 5/25)
परिणाम: ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने 95 रन से जीता।
(दीपक शर्मा – खेल समीक्षक)