14.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

IND vs AUS: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के इस रिकॉर्ड की कर सकते है बराबरी

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 का मुकाबला सेंट लूसिया में खेला जाएगा। सेंट लूसिया में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीमों को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए के लिए जीत जरूरी है। सेंट लूसिया में मैच के दौरान बारिश की संभावना जताई जा रही है ऐसे में माना जा रहा है कि बारिश के कारण कहीं मैच रद्द ना हो जाए, लेकिन अगर मैच का आयोजन हो पाता है और टीम इंडिया को इसमें जीत मिल जाती है तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

रोहित शर्मा अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीत लेते हैं तो वो बाबर आजम के साथ टी20आई में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ जाएंगे। बाबर आजम ने टी20आई में अब तक बतौर कप्तान 85 मैच खेले हैं जिसमें उनकी टीम को 48 मैचों में जीत मिली है तो वहीं रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 59 मैच खेले हैं जिसमें टीम इंडिया को 47 मैचों में जीत मिली है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ हुए एक मैच में सुपर ओवर के जरिए जीत मिली थी। ये मैच दोनों देशों के बीच 17 जनवरी 2024 को बेंगलुरू को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। यानी रोहित शर्मा को अब तक कुल 47 मैचों में जीत मिली है।

टी20आई में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान
बाबर आजम- 48 मैच
रोहित शर्मा – 47 मैच
ब्रायन मसाबा- 46 मैच
इयोन मोर्गन- 44 मैच
असगर अफगान- 42 मैच

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान रोहित शर्मा के पास बाबर आजम के रिकॉर्ड को भी तोड़ने का मौका होगा। टी20आई में बाबर आजम ने अब तक सबसे ज्यादा 123 मैचों में 4145 रन बनाए हैं। वहीं रोहित शर्मा ने कंगारू टीम के खिलाफ मस्ट विन मैच में अगर 73 रन बना देते हैं तो वो टी20आई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित शर्मा ने अब तक 156 टी20आई मैचों में 4073 रन बना लिए हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा अगर इस टीम के खिलाफ 5 छक्के लगा देते हैं तो वो टी20आई में 200 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बैट्समैन भी बन जाएंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles