नई दिल्ली: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। टीम को यहां पांच मैचों की सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से होगी। ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही टीम ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है लेकिन यह ट्रेनिंग सेशन खुफिया है।
वाका स्टेडियम में लॉकडाउन
भारत ने पर्थ के वाका स्टेडियम में अभ्यास शुरू किया। स्टेडियम के नेट सेशन की जग के पार सड़क हैं, आमतौर पर फुटपॉथ पर खड़े लोग ग्रिल के पास आकर खिलाड़ियों को अभ्यास करता देखते हैं। हालांकि भारतीय टीम के ट्रेनिंग सेशन के दौरान ऐसा नहीं हुआ।
फोन के इस्तेमाल पर भी बैन
द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेनिंग सेशन के पास की जगहों को काले रंग के कपड़ों से ढक दिया गया है ताकि कोई भी खिलाड़ियों को अभ्यास करता न देख सके। मैदान में एक तरह से लॉकडाउन लग गया है। साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी ऐसा हुआ था। सिर्फ यही नहीं स्टेडियम में काम कर रहे लोगों के फोन के इस्तेमाल पर भी बैन है। टीम इंडिया नहीं चाहती कि किसी भी तरह ऑस्ट्रेलिया को उनकी तैयारियों की भनक लगे।
भारत ने रद्द कर दिया था अभ्यास मैच
भारतीय टीम को पर्थ टेस्ट मैच से पहले इंडिया एक खिलाफ अभ्यास मैच खेलना था। इंडिया ए वहां ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सीरीज के लिए पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में है। हालांकि यह मुकाबला रद्द कर दिया गया। ऐसा कहा गया कि खिलाड़ियों को मैच से चोट न लगे इस कारण यह फैसला किया गया है। भारतीय टीम 22 नवंबर से शुरू हो रहे पर्थ टेस्ट में बिना किसी अभ्यास मुकाबले में खेले उतरे। वाका स्टेडियम में सीरीज का कोई भी मैच नहीं खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच पर्थ के ओपटस स्टेडियम में होगा। भारत ने यहां अब तक एक ही टेस्ट मैच खेला था। यह मैच भारत 146 रन से हारा था और तब विराट कोहली टीम के कप्तान थे।