नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए है। उन्होंने 4 मैच की 7 पारी में 275 रन ठोके हैं। इसके बाद केएल राहुल ने 4 मैच की 7 पारी में 259 रन बनाए। अगर मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन तीसरे सेशन में भारतीय टीम बल्लेबाजी करते रह गई तो नितीश कुमार रेड्डी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। नंबर 7-8 पर बल्लेबाजी कर रहे 21 साल के इस खिलाड़ी ने सीरीज में लगातार रन बनाए हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट में शनिवार (28 दिसंबर) को भारत की पहली पारी में नितीश रेड्डी ने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। अगर भारतीय शीर्ष क्रम से साथ मिला होता तो शायद वह काफी पहले अर्धशतक जड़ चुके होते। उन्होंने वाशिंगटन सुंदर से साथ अर्धशतकीय साझेदारी करके भारत को फॉलोऑन से भी बचाया।
भारत को फॉलोऑन से बचाया
नितीश रेड्डी जब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए तब भारत का स्कोर 6 विकेट पर 191 रन था। उन्होंने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर भारत को 300 के करीब पहुंचा दिया। नितीश ने इस अर्धशतक से पहले पर्थ में 41 और नाबाद 38 रन की पारी खेली। एडिलेड में दोनों पारियों में 42-42 रन की पारी खेली। ब्रिस्बेन में 16 रन बनाए। दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं आई।
नितीश रेड्डी ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ रन बनाए
नितीश रेड्डी ने ज्यादातर रन भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ बनाए हैं। पर्थ में उनकी ही बल्लेबाजी के कारण पहली पारी में भारत 150 का स्कोर कर पाया था। फिर दूसरी पारी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। एडिलेड में पहली पारी में उन्होंने 200 के करीब पहुंचने में मदद की थी। दूसरी पारी में उन्होंने रन बनाकर पारी की हार से बचाया था। ब्रिस्बेन में उन्होंने केवल 16 रन बनाए, लेकिन रविंद्र जडेजा के साथ 53 रन की साझेदारी की।