30.1 C
New Delhi
Saturday, May 10, 2025

IND vs BAN: विराट कोहली के पास चेतेश्वर पुराजा और राहुल द्रविड़ के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का अच्छा मौका होगा

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन 19 सितंबर से किया जाएगा। इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली भी खेलते हुए नजर आएंगे जो फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद ब्रेक पर हैं। इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के पास हासिल करने के लिए बहुत कुछ होगा जो टी20आई से संन्यास ले चुके हैं और अब भारत के लिए वो सिर्फ वनडे और टेस्ट में ही खेलेंगे। टेस्ट क्रिकेट में कोहली का रिकॉर्ड शानदार और कई बेजोड़ रिकॉर्ड्स उनके नाम पर दर्ज है। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी विराट कोहली के पास चेतेश्वर पुराजा और राहुल द्रविड़ के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का अच्छा मौका होगा।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने इस टीम के विरुद्ध 7 टेस्ट मैचों में 820 रन बनाए थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ 560 रन के साथ मौजूद हैं तो वहीं ती तीसरे स्थान पर चेतेश्वर पुजारा हैं जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 468 रन बनाए थे। इस लिस्ट में फिलहाल चौथे स्थान पर विराट कोहली हैं जिन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक खेले 6 टेस्ट मैचों में 437 रन बनाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में कोहली के पास पुजारा और द्रविड़ को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंचने का अच्छा मौका है।

कोहली इस टेस्ट सीरीज में जैसे ही 32 रन बनाएंगे वो पुजारा से आगे निकल जाएंगे जबकि द्रविड़ को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंचने के लिए उन्हें 124 रन की जरूरत होगी। इस टेस्ट सीरीज में कोहली 124 रन बनाते ही बांग्लादेश के खिलाफ भारत की तरफ से टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर सचिन के बाद आ जाएंगे। भविष्य में कोहली, सचिन को भी पीछे छोड़ सकते हैं, लेकिन इस टेस्ट सीरीज में ऐसा संभव होता नहीं दिख रहा है क्योंकि इसके लिए कोहली को 384 रन की जरूरत होगी।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
सचिन तेंदुलकर- 820 रन
राहुल द्रविड़- 560 रन
चेतेश्वर पुजारा- 468 रन
विराट कोहली- 437 रन

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles