34.1 C
New Delhi
Sunday, May 11, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने  अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर बड़ा उलटफेर किया

ब्रेडा (नीदरलैंड्‍स)। भारत ने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में ओलिंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। भारत की यह इस स्पर्धा में लगातार दूसरी जीत है। भारत की तरफ से हरमनप्रीत (17वें मिनट) और मनदीप सिंह (28वें) ने गोल दागे। अर्जेंटीना का एकमात्र गोल मथायस पेरेडेस ने 30वें मिनट में किया।
भारत और अर्जेटीना के बीच पहले क्वार्टर में शानदार खेल देखने को मिला, लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं बना पाई। भारत ने दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में बढ़त बनाई जब 17वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर हरमनप्रीत ने अर्जेंटीना के गोलकीपर के पैरों के बीच में से गेंद को जाली में पहुंचाया। अर्जेंटीना को इसके दो मिनट बाद बराबरी का मौका था, लेकिन भारतीय गोलकीपर श्रीजेश ने शानदार बचाव किया।
भारत ने 28वें मिनट में दूसरा गोल दागा जब काउंटर अटैक पर दिलप्रीत को गेंद मिली और उन्होंने अर्जेंटीना के डिफेंडर और आगे बढ़ रहे गोलकीपर को चकमा देकर गेंद मनदीप को सौंपी जिन्होंने खाली पड़े गोल पोस्ट में गेंद को पहुंचाकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया। भारत अभी इस गोल की खुशी ठीक से मना भी नहीं पाया था कि दूसरे क्वार्टर के अंतिम क्षणों में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर मथायस पेरेडेस ने अर्जेंटीना का पहला गोल दागा। मध्यांतर तक भारत 2-1 से आगे था।
38वें मिनट में अर्जेंटीना ने आक्रमण किया, लेकिन भारतीय रक्षकों ने उनके प्रयास को विफल किया। 41वें मिनट में मनदीप के पास गोल का मौका ‍था, लेकिन अर्जेंटीना ने उम्दा बचाव किया। 43वें मिनट में अर्जेंटीना को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन पेरेडेस का शॉट दिशा भटक गया।
भारत ने पहले मैच में शनिवार को पाकिस्तान को 4-0 से रौंदा था जबकि अर्जेंटीना ने नीदरलैंड्‍स को 2-1 से हराकर विजय अभियान शुरू किया था।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles