43.4 C
New Delhi
Thursday, May 15, 2025

एशिया कप के ग्रुप ए के पहले मैच में भारत ने हांगकांग को 26 रनों से मात दी

दुबई। एशिया कप के ग्रुप ए के पहले मैच में भारत ने हांगकांग को 26 रनों से मात दी। हांगकांग ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत के 286 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हांगकांग की टीम धमाकेदार बल्लेबाजी की, लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद पूरी टीम बिखर गई। हांगकांग के लिए निजाकत खान और अनशुमन राठ ने अर्धशतक मारकर शानदार शुरुआत करते हुए 150 रनों से ज्यादा की रिकॉर्ड साझेदारी की। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए दोनों को आउट कर दिया। कुलदीप यादव ने 174 के स्कोर पर कप्तान अनशुमन का विकेट गिराया और उसके बाद एक-एक करके सारे खिलाड़ी आउट होते गए।
निजाकत खान (115 गेंदों पर 92 रन) और कप्तान अंशुमान रथ (97 गेंदों पर 73 रन) ने पहले विकेट के लिये रिकार्ड 174 रन जोड़कर हांगकांग को स्वर्णिम शुरुआत दिलायी। हांगकांग की तरफ से यह वनडे में किसी भी विकेट के लिये सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। हांगकांग के पास बड़ा उलटफेर करने का स्वर्णिम मौका था लेकिन यहां पर अनुभवहीनता उसके आड़े आयी और आखिर में वह आठ विकेट पर 259 रन ही बना पाया। भारत के लिए खलील अहमद और युजवेंद्र चहल को 3-3 विकेट मिले। वहीं कुलदीप यादव ने 2 विकेट चटकाए।
इससे पहले भारत ने शुरुआत में बड़े स्कोर की ओर जाता दिख रहा भारत आखिरी के ओवरों में लड़खड़ गया और 50 ओवरों में 7 विकेट पर 285 रन बनाए। भारत की पारी में शिखर धवन ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए अपना 14वां शतक मारा। उन्होंने 127 रनों की शानदार पारी खेली। हांगकांग के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट किंचित शाह को मिले। इसके अलावा एहसान खान ने 2 और एहसान नवाज और एजाज को 1-1 विकेट हासिल हुए।
धवन के आउट होने के बाद भारत लड़खड़ा गया और तीन विकेट जल्दी-जल्दी खो दिए। पहले धवन, फिर धौनी (0) और फिर कार्तिक आउट हुए। इससे पहले तेज-तर्रार शुरुआत के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा 23 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शिखर धवन ने और अंबाति रायुडू ने अपनी-अपनी फिफ्टी पूरी की। हालांकि फिफ्टी मारकर रायुडू आउट हो गए।
भारत का प्लेइंग इलेवनः रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धौनी, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल और शलील अहमद।

हमारी कई चीजें प्लान के मुताबिक नहीं हुईंः कप्तान
भारत और हांगकांग के बीच हुए एशिया कप के मैच ने भारतीय क्रिकेट फैन्स की नींद उड़ा दी थी। इतना ही नहीं कप्तान रोहित शर्मा के चेहरे पर भी मैच के दौरान काफी टेंशन देखी गई। भारत ने आखिरकार मैच 26 रनों से जीता लेकिन हर तरफ हांगकांग की ही तारीफ हो रही है। रोहित ने मैच के बाद खुद माना कि टीम ने कई चीजें प्लान के मुताबिक नहीं की। रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘कई सारी चीजें प्लान के हिसाब से नहीं हुईं। लेकिन मैच में जीत दर्ज करना बहुत अहम होता है। हमें हमेशा से पता था कि ये आसान नहीं होगा। हमारे पास अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण था और मैं पहले भी कह चुका हूं कि ये किसी बात का कोई बहाना नहीं हो सकता। हमने कई जगह गल्तियां की, हम कई जगह आक्रमक हो सकते थे और कई जगह डिफेंसिव हो सकते थे।’ रोहित ने आगे कहा, ‘ये टूर्नामेंट हमारे लिए सीखने वाला है और साथी खिलाड़ी सीखेंगे। ये खिलाड़ी पहले भी अच्छा काम कर चुके हैं। जब मैच में मुश्किलें आती हैं तो खिलाड़ियों का कैरेक्टर सामने आता है और कुछ ने अच्छा प्रदर्शन भी किया। आपको हांगकांग को क्रेडिट देना ही होगा, जिसने इतना शानदार क्रिकेट खेला।’
‘सलामी बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन’
हांगकांग की तारीफों के पुल बांधते हुए रोहित बोले, ‘उन्होंने शानदार खेल दियाया और उनका अच्छा डिटरमिनेशन भी दिखा। दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच अच्छी साझेदारी दिखी और दोनों ने बढ़िया बल्लेबाजी की। भारतीय गेंदबाजी डिपार्टमेंट के लिए अच्छी लर्निंग रही। स्थिति को समझना और उसे संभालना जरूरी होता है।’
‘धवन हमारे लिए सबसे बड़ा पॉजिटिव रहे’
रोहित ने शतकवीर शिखर धवन की भी तारीफ की, उन्होंने कहा, ‘धवन की बल्लेबाजी हमारे लिए बहुत पॉजिटिव रही। इंग्लैंड के लंबे दौरे के बाद लौटकर वो अपनी बल्लेबाजी को लेकर दृढ़ निश्चयी नजर आए। अंबाती रायुडू ने भी अच्छा पचासा जड़ा। हमें पता था कि हम लगातार दो दिन दो मैच खेलेंगे इस वजह से कुछ खिलाड़ियों को इस मैच में आराम दिया गया।’

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles