नई दिल्ली: दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत होने वाली है। 17 अगस्त को लीग का पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच पुरानी दिल्ली 6 और साउथ दिल्ली के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस मैच में खेलते हुए नजर आएंगे। ऋषभ पंत ने डीपीएल का पहला मैच खेलन के लिए तैयार हैं। वह इस पहल का हिस्सा बनना चाहते थे जो कि दिल्ली के युवा खिलाड़ियों को एक मंच देगी। वह अपने करियर में दिल्ली क्रिकेट के योगदान को अहम मानते हैं।’ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा दोनों को पुरानी दिल्ली 6 टीम ने साइन किया है।
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली क्रिकेट ऋषभ पंत के व्यस्त शेड्यूल को समझता है। इसी कारण वह इस खिलाड़ी के साथ कोई जबरदस्ती नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए यह अहम कि ऋषभ पंत अपना ख्याल भी रखें क्योंकि अब टेस्ट का लंबा सीजन आने वाला है। अपने देश के लिए खेलना सबसे बड़ी बात है। डीपीएल के पहले मैच के साथ वह दलीप ट्रॉफी की तैयारी शुरू कर देंगे जो कि सितंबर के पहले हफ्ते में होगी। डीडीसीए और पुरानी दिल्ली 6 की मैनेजमेंट ऋषभ को धन्यवाद कहता चाहती है।’
दिल्ली प्रीमियर लीग के पुरुषों के टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें शामिल होंगी। इसमें साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स, पुरानी दिल्ली 6, सेंट्रल दिल्ली किंग्स, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, वेस्ट दिल्ली लायंस और ईस्ट दिल्ली राइडर्स शामिल हैं। वहीं महिलाओं की चार टीमें हैं। इस ओपनिंग सीजन में कुल 40 मैच होंगे, जिनमें पुरुष वर्ग में 33 और महिला वर्ग में 7 मैच शामिल होंगे। यह सभी मुकाबले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ही आयोजित होंगे। दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 टूर्नामेंट दिल्ली एवं स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी। वहीं इन मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 चैनल पर होगा।