नई दिल्ली। एशियाई खेलों से पहले भारतीय खेल मंत्रालय ने छह ग्रीको रोमन स्टाइल पहलवानों को खास ट्रेनिंग के लिए रोमानिया भेजा है। ये सभी पहलवान 15 दिन तक खास तैयारी करने के बाद एशियाई खेलों में भारत के लिए अपना दम दिखाएंगे।एशियाई खेलों का आयोजन 23 सितंबर से आठ अक्तूबर के बीच चीन के हांग्झू शहर में होगा।
खेल मंत्रालय अपनी खास योजना ‘असिस्टेंट एनएसएफ स्कीम’ के जरिए खिलाड़ियों को अपने खर्चे पर विदेशों में खास ट्रेनिंग के लिए भेजता है और ये पहलवान भी इसी योजना के तहत रोमानिया भेजे गए हैं।यहां पहलवान ट्रेनिंग के साथ ही प्रतियोगिता में भी भाग लेंगे। इससे एशियाई खेलों से पहले उनकी मैच प्रैक्टिस भी होगी और तैयारी बेहतर होगी। ग्रीको-रोमन स्टाइल के पहलवान 18 से 20 अगस्त तक आयन कॉर्नियानु और लैडिस्लाऊ साइमन प्रतियोगिता में भाग लेंगे। भारतीय पहलवान 15 दिन तक रोमानिया में रहेंगे और इस दौरान होने वाला पूरा खर्च खेल मंत्रालय वहन करेगा।
रोमानिया दौरे के लिए ग्रीको-रोमन पहलवान
नाम वजन (किग्रा)
ज्ञानेन्द्र 60
नीरज 67
विकास 77
सुनील कुमार 87
नरिंदर चीमा 97
नवीन 130