सेंचुरियन।भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका की टीम 258 रनों पर आउट हो गई। टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों के आगे सिर्फ डिविलियर्स ही टिक सके। उन्होंने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए।भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 4, जसप्रीत बुमराह ने 3 और ईशांत शर्मा ने 2 विकेट लिए.। पहली पारी में 28 रनों से पिछड़ने वाली टीम इंडिया को जीतने के लिए 287 रनों का लक्ष्य मिला.इसके जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज मुरली विजय 9 रन बनाकर आउट हुए,वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भी 4 रन ही बना सके।.टीम इंडिया ने 26 रन पर 3 विकेट खो दिए हैं.टीम को सबसे बड़ा झटका लुंगी एंगिडी ने दिया। उन्होंने 5 रन पर खेल रहे विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू कर दिया.। चौथे दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने 35 रन पर 3 विकेट खो दिए हैं.। क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा 11 रन और पार्थिव पटेल 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट पर 90 रन से आगे खेलना शुरू किया.। एबी डिविलियर्स और डीन एल्गर ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. इसके बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अफ्रीकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ के रख दी।शमी ने सबसे पहले 80 रन पर खेल रहे एबी डिविलियर्स को आउट कर अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका दिया.शमी ने दिन की दूसरी सफलता डीन एल्गर के रूप में दिलाई. 61 रन पर खेल रहे डीन एल्गर को उन्होंने केएल राहुल के हाथों कैच कराया. अपने अगले ही ओवर में शमी ने क्विवंटन डिकॉक को 12 रन देकर पांचवां झटका दिया. लंच तक दक्षिण अफ्रीका 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना चुका है.भारत पर अफ्रीका को पहले सत्र का खेल खत्म होने तक 201 रनों की बढ़त मिल चुकी है। लंच के बाद दक्षिण अफ्रीका के दोनों बल्लेबाजों ने धीमी गति से रनों को आगे बढ़ाया.2 विकेट के नुकसान पर 209 रन अफ्रीका ने बनाए थे, उसी समय ईशांत शर्मा ने वेर्नोन फिलेंडर को आउट कर टीम को छठी सफलता दिलाई. ईशांत ने जल्द ही केशव महाराज को भी आउट कर पेवेलियन भेज दिया. टी टाइम तक दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए. तीसरे सत्र में टीम इंडिया को पहली सफलता मोहम्मद शमी ने दिलाई.उन्होंने रबाडा को आउट कर अपने लिए चौथा और टीम इंडिया के लिए 8वां विकेट लिया.9वां विकेट फाफ डु प्लेसिस का गिरा. 258 रनों पर दक्षिण अफ्रीका ने अपना अंतिम विकेट खो दिया.भारत को जीतने के लिए 287 रन बनाने हैं।