भोपाल। इंटर डीपीएस बास्केटबॉल टूर्नामेंट में डीपीएस बेंगलुरु ने डीपीएस भोपाल को हराकर फाइनल मैच जीत लिया। डीपीएस भोपाल फर्स्ट रनरउप रहा। और उसका चयन डीपीएस सोसाइटी की ओर से दिसम्बर माह में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के बास्केटबॉल टूर्नामेंट के लिए चयन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे – राजीव सक्सेना , डीपीएस भोपाल के खेल समिति के डायरेक्टर ,सीनियर क्रिकेटर पंकज दास .