28.1 C
New Delhi
Sunday, May 11, 2025

IPL 2018: किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 15 रनों से हराया

मोहाली। किंग्स इलेवन पंजाब ने गुरुवार को मोहाली में खेले गए आईपीएल 2018 के 16वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 15 रनों से मात दी। इस हार के साथ ही इस सीजन में हैदराबाद की जीत के रथ पर लगाम लग गई। इस जीत के साथ ही पंजाब पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर आ गई है। पंजाब के 194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर सिर्फ 178 रन बना सकी। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन मनीष पांडे बनाए। उन्होंने 42 गेंद पर 57 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम को जीत की ओर नहीं ले जा सके। पांडे के अलावा कप्तान केन विलियमसन ने 41 गेंद पर 54 रन की पारी खेली।इसके अलावा यूसुफ पठान ने 13 गेंदों पर तीन चौके के सहारे 19 रन का योगदान दिया। शाकिब अल हसन ने 12 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 24 रन बनाए। पंजाब की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और जबकि हैदराबाद को चार मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 194 रन बचाने उतरी पंजाब ने काफी सधी हुई गेंदबाजी की और किसी भी बल्लेबाज को हावी नहीं होने दिया। पंजाब की तरफ से सबसे अच्छे बॉलर साबित हुए एंड्रू टाई, जिन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट हासिल किए। टाई के बाद मोहित शर्मा को भी दो विकेट मिले।इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने आई किंग्स इलेवन पंजाब के लिए क्रिस गेल के नाबाद तूफानी शतक की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 194 रन का विशाल लक्ष्य रखा। क्रिस गेल ने अपने आईपीएल करियर की छठी और इस सीजन की पहली सैंचुरी माारी और नाबाद 104 रन की पारी खेली। इसी के बदौलत पंजाब ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 193 रन बनाए।
गेल ने मैच के 14वें और राशिद खान के तीसरे ओवर में लगातार चार आसमानी छक्के उड़ाए। गेल ने अपने पहले 5० रन 39 गेंदों पर और दूसरे 5० रन मात्र 19 गेंदों में ही पूरा किए। गेल आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
38 साल के गेल ने लोकेश राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 53, मयंक अग्रवाल के साथ दूसरे विकेट के लिए 3०, करुण नायर के साथ तीसरे विकेट के लिए 85 और एरॉन फिंच के साथ चौथे विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी निभाई। गेल के अलावा राह़ुल ने 21 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे 18, मयंक ने नौ गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 18, करुण ने 21 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की बदौलत 31 और फिंच ने छह गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 14 रन बनाए। हैदराबाद के लिए राशिद खान ने 55 रन पर एक विकेट लिया। टी-2० में राशिद का अब तक यह सबसे महंगा स्पेल है। राशिद के अलावा सिद्वार्थ कौल ने 33 रन पर एक विकेट और भुवनेश्वर कुमार ने 25 रन पर एक विकेट प्राप्त किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles