28.1 C
New Delhi
Saturday, May 10, 2025

IPL 2018: बेंगलुरु को 46 रन से हराकर मुंबई ने इस सीजन में पहली जीत दर्ज की

मुंबई। आईपीएल 2018 का 14वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। आरसीबी ने टॉस जीत कर मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। उमेश यादव ने मुंबई की पारी के पहले ही ओवर में सूर्य कुमार यादव और ईशान किशन का विकेट झटक अपनी टीम को बड़ी सफलता दिला दी। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कमान संभाली और 52 गेंद में 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 94 रन की पारी खेली, एविन लेविस ने भी 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और मुंबई को 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 213 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। इसके जवाब में बेंगलुरु की टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और उसने लगातार अंतराल पर अपना विकेट गंवाया। कप्तान विराट कोहली ने एक छोर संभाले रखा और 62 गेंद में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 92 रन बनाए। बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 167 रन बनाया और मुंबई से उसे 46 रन से हार का सामना करना पड़ा।
आरसीबी के प्रदर्शन से निराश हैं कप्तान विराट कोहली
आईपीएल में मंगलवार शाम खेले गए मैच में मुंबई इंडियन्स ने आरसीबी की टीम को 46 रनों से मात दे दी। आरसीबी की टीम अभी तक खेले गए 4 मैचों में 3 में हार का सामना कर चुकी है। हालांकि, इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का बल्ला खूब बोला और उन्होंने नाबाद 92 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन उनकी यह पारी टीम को हार से नहीं बचा सकी। 92 रनों की इस पारी की मदद से कोहली फिलहाल आईपीएल के टॉप स्कोरर बन गए हैं। 4 मैचों में कोहली 201 रन बनाकर ऑरेंज कैप के दावेदार बन गए हैं, लेकिन कोहली इससे नाखुश दिखाई दिए। बता दें कि मैच के बाद जब कोहली को ऑरेंज कैप सौंपी गई, तो कोहली ने कहा कि यह क्रिकेट और मुंबई के लिहाज से अच्छा मैच था, लेकिन ऑरेंज कैप पहनना मुझे अच्छा नहीं लग रहा है, क्योंकि अभी इसके कोई मायने नहीं हैं।
मैच में मिली हार से कोहली काफी निराश दिखे और कहा कि एक या दो बड़ी साझेदारी हमारे लिए बहुत फायदेमंद होती, लेकिन आज हमारा खेल अच्छा नहीं रहा। कोहली ने मुंबई इंडियन्स की टीम की तारीफ करते हुए कहा कि 2 विकेट जल्दी गिरने के बावजूद मुंबई ने मैच में बेहतरीन वापसी की। कोहली ने उम्मीद जतायी है कि रविवार को अपने होम ग्राउंड पर होने वाले मैच में उनकी टीम वापसी कर सकेगी। गौरतलब है कि कोहली आईपीएल में दो बार ऑरेंज कैप पा चुके हैं और इस बार फिर कोहली ने अपनी क्लास दिखाई है। लेकिन आरसीबी की टीम प्वाइंट टेबल में अभी भी काफी नीचे बनी हुई है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles