नई दिल्ली: लगातार मैच हारने वाली आरसीबी को आखिरकार गुरुवार को जीत का स्वाद चखने को मिला। टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर सीजन में अपनी दूसरी जीत हासिल की। मैच में विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया लेकिन वह अपने स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचना का शिकार हो रहे हैं। दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का भी कहना है कि कोहली को सिंगल्स छोड़कर बड़े शॉट्स लगाने की कोशिश करनी चाहिए।
विराट ने 118.60 के स्ट्राइक रेट से जमाया अर्धशतक
विराट कोहली ने हैदराबाद के खिलाफ 43 गेंदों में 51 रन बनाए हैं। इस पारी में उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया। 118.60 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। वहीं टीम की ओर से दूसरा अर्धशतक रजत पाटीदार के बल्ले से निकला। उन्होंने 20 गेंदों में 50 रन बनाए थे। वह 250 के स्ट्राइक रेट से खेले।
गावस्कर ने उठाए सवाल
सुनील गावस्कर ने मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा, ‘बस सिंगल्स, सिंगल्स और सिंगल्स। कोहली के बाद अभी दिनेश कार्तिक को आना है, महिपाल लोमरोर को आना है। आपको अब रिस्क लेना होगा। पाटीदार को देखिए वह एक ही ओवर में तीन छक्के लगा चुके हैं। अगर वह चाहते तो सिंगल ले सकते थे या गेंद को वाइड जाने दे सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्हें जहां मौका मिला उन्होंने उसका फायदा उठाया।’उन्होंने आगे कहा, ‘आरसीबी को इसी की जरूरत है। कोहली खेले हैं लेकिन मौके मिस कर गए। कोहली को अब अपने शेल से बाहर आना होगा। बड़े शॉट्स खेलने की कोशिश करनी है। तभी कुछ हो पाएगा।’