33.4 C
New Delhi
Thursday, April 3, 2025

IPL 2025, RCB VS GT: विराट कोहली 24 रन बनाते ही बन जाएंगे ऐसे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस दौरान विराट कोहली 24 रन बनाते ही टी20 क्रिकेट में 13000 रन पूरा कर लेंगे. कोहली भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. जीटी के खिलाफ 24 रन बनाते ही वह पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. जिसने इस फॉर्मेट में 13000 रन बनाए हों.

‘टाइम्स नाउ’ की रिपोर्ट के मुताबिक कोहली ने दिल्ली के लिए 2007 में टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था. वहीं 2008 से ही वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने टी20 क्रिकेट में कुल 384 पारियों में 12976 रन बनाए हैं. कोहली ने इस दौरान 98 अर्द्धशतक और 9 शतक लगाए हैं. उन्होंने 12976 रनों में 1150 चौके और 420 छक्के जड़े हैं. टी20 क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में 11851 रन के साथ रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं.

कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से साल 2024 में संन्यास ले लिया था. हालांकि वह आईपीएल में खेलते रहते हैं. कोहली आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 254 मैचों में 8094 रन जड़े हैं. वह आईपीएल में 8000 रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. कोहली ने इस साल आईपीएल 2025 का शानदार आगाज किया था. जहां उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 36 गेंदों में 59 रन बनाए थे. वहीं दूसरे मैच में वह सिर्फ 31 रन बनाकर आउट हो गए थे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles