नई दिल्ली: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च, शनिवार से होगी और इस सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर के घरेलू मैदान कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा। इस सीजन का पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। आरसीबी ने गुरुवार को ही टीम के नए कप्तान के नाम की घोषणा की थी और इस सीजन के लिए रजत पाटीदार को टीम की कप्तानी सौंपी थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक तरफ जहां इस सीजन के पहले मुकाबले में आरसीबी का सामना केकेआर के साथ होगा तो वहीं दूसरे दिन यानी 23 मार्च को पिछले सीजन की उप-विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के अपने घरेलू मैदान पर ही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच खेलना है और ये मैच दोपहर में खेला जाएगा। वैसे आईपीएल के इस सीजन के शेड्यूल का ऐलान अभी आधिकारिक तौर पर नहीं किया गया है।
फिलहाल बीसीसीआई ने अनौपचारिक रूप से फ्रेंचाइजियों के साथ मुख्य मैचों की तारीख साझा की है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फाइनल मुकाबला एक बार फिर से चैंपियन टीम के घरेलू मैदान पर खेली जाएगी। आईपीएल 2024 की चैंपियन केकेआर थी ऐसे में इस बार का फाइनल मैच 25 मई को कोलकाता में खेला जाएगा। आपको बता दें कि मुंबई को 12 जनवरी को हुए एसजीएम के बाद बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने संकेत दिया था कि आईपीएल 23 मार्च से शुरू होगा, लेकिन पता चला है कि बोर्ड ने इसकी तारीख में संशोधन किया है और अब ये 22 मार्च से होगा।
22 मार्च से शुरू होगा आईपीएल 2025
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर ने अनुरोध किया था कि इस सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो और बोर्ड ने उनके अनुरोध को मानते हुए ऐसा ही किया है। आईपीएल का पूरा कार्यक्रम एक से दो दिन में आने की पूरी उम्मीद है। इस बार आईपीएल के मुकाबले अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, लखनऊ, मुल्लापुर, दिल्ली और जयपुर के अलावा कोलकाता और हैदराबाद के साथ गुवाहाटी और धर्मशाला में भी खेले जाएंगे। गुवाहाटी इस बार राजस्थान का दूसरा घरेलू मैदान होगा और ये टीम 26 और 30 मार्च को अपने मुकाबले वहां खेलेगी। शाम को खेले जाने वाले इन मुकाबलों में राजस्थान का सामना केकेआर और सीएसके के साथ होगा।
पिछले साल की तरह इस बार भी धर्मशाला पंजाब किंग्स के कुछ घरेलू मैचों की मेजबानी करेगा। कहा जा रहा है कि हिमाचल के इस शहर को इस सीजन में तीन मैच मिल सकते हैं। जैसा कि पहले ही घोषणा की जा चुकी है, क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर हैदराबाद में होंगे और क्वालीफायर 2 और फाइनल मैच कोलकाता में होगा।