41.7 C
New Delhi
Thursday, May 15, 2025

IPL 2024: 22 मार्च से लगेगा IPL का तड़का

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024 Start Date) के 17वां सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। इंडियन प्रीमियर लीग की गर्वनिंग काउंसिल के चेयरमैन अरुण धूमल ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा कि हम 22 मार्च से आईपीएल 2024 का आगाज करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

हालांकि, अभी तक पूरा शेड्यूल फाइनल नहीं हो पाया। लोकसभा चुनाव के चलते आईपीएल का शेड्यूल पूरी तरह से फाइनल नहीं हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि शुरुआती 15 दिनों के शेड्यूल का एलान पहले किया जाएगा। बता दें कि चुनाव की वजह से आईपीएल का पूरा एडिशन भारत में ही खेला जाएगा।

22 मार्च से होगा IPL 2024 का आगाज, भारत में खेले जाएंगे सभी मुकाबले
दरअसल, पीटीआई से बातचीत करते हुए अरुण धमल ने कहा कि चुनाव ही असली वजह से जो आईपीएल (IPL 2024) के 17वें सीजन का शेड्यूल अभी तक रिवील नहीं किया गया। धूमल ने आगे कहा कि सिर्फ शुरुआती 15 दिन के शेड्यूल का एलान किया जाएगा और बाकी बचे हुए मैच की तारीख चुनावों की तारीख के एलान के बाद तय की जाएगी। धूमल ने कहा कि हम 22 तारीख से टूर्नामेंट का आगाज करने की प्लानिंग में है। सभी मैच भारत में खेले जाएंगे।

बता दें कि 2009 में ही पूरा आईपीएल विदेशों (साउथ अफ्रीका) में खेला गया था, जबकि 2014 में आईपीएल का सीजन आम चुनावों के चलते UAE में हुआ था। हालांकि, 2019 में चुनावों के बावजूद टूर्नामेंट भारत में ही हुआ था। साल 2019 की तरह आईपीएल 2024 के शेड्यूल का एलान दो चरणों में किया जाएगा।

IPL 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच होगा
बता दें कि भारतीय टीम विश्व कप 2024 में अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी, जबकि आईसीसी टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून को अमेरिका और कनाडा के बीच होगी। आईपीएल का पहला मैच पिछले साल की विजेता टीम सीएसके और उपविजेता गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। बता दें कि आईपीएल 2023 में एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का पांचवीं बार खिताब जीता था। सीएसके ने फाइनल में गुजरात टाइटंस को मात दी थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles