नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी तो पाकिस्तान के पास है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम अपने मुकाबले दुबई में खेल रही है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया को सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान भेजने से इन्कार कर दिया था, इसके बाद पीसीबी ने ही ये तय किया कि भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा। अब अपने सारे लीग मैच जीतकर भारत ने सेमीफाइनल तक का सफर तय कर लिया है, लेकिन इससे कुछ पूर्व दिग्गजों को दर्द हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें लगता है कि भारत अपने सारे मैच एक ही जगह खेल रहा है, इसका फायदा उसे मिल रहा है। अब कप्तान रोहित शर्मा ने इस तरह की बातों का मुंहतोड़ जवाब दिया है।
भारतीय टीम ने पहले दो मैच जीतकर ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी। पहले भारत ने बांग्लादेश को हराया और इसके बाद पाकिस्तान को भी बुरी तरह से पीटा। इसके बाद आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड को हराकर अपने ग्रुप में टॉप की कुर्सी पर कब्जा किया। यही कारण है कि दूसरे ग्रुप की नंबर दो टीम ऑस्ट्रेलिया से उसका सेमीफाइनल में मुकाबला होगा। ये मैच चार मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मुकाबले से एक दिन पहले कप्तान रोहित शर्मा ने बात की और तरह तरह की बातें करने वालों को जवाब भी दिया। रोहित शर्मा ने कहा कि दुबई उनका घरेलू मैदान नहीं है और पिचों से उनकी टीम को अलग तरह की चुनौतियां मिली हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा ने कहा कि दुबई में हर बार यानी हर मैच में उन्हें और उनकी टीम को अलग अलग तरह की चुनौतियां मिल रही हैं। भारतीय टीम ने यहां पर अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं और हर बार अलग तरह की पिच मिली है। रोहित शर्मा ने ये भी बताया कि दुबई के इस मैदान पर चार या पांच पिचें तैयार की गई हैं, उन्हें नहीं पता है कि सेमीफाइनल मुकाबला किस पिच पर खेला जाएगा। रोहित ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में गेंदबाजों को स्विंग मिल रही थी, लेकिन पहले दो मैचों में ऐसा नहीं था। इसलिए इस मैच में चुनौती अलग तरह की थी।
भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल मुकाबला आसान नहीं होगा, क्योंकि उसका मैच ऑस्ट्रेलिया से है। जब भी आईसीसी टूर्नामेंट होता है तो कंगारू टीम अलग ही तरह से खेलती है। इस बार भी ऐसा ही कुछ नजर आ रहा है। साल 2023 के वनडे विश्व कप में भी टीम इंडिया अपने लगातार सारे मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी, लेकिन वहां उसे ऑस्ट्रेलिया से ही हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले भी आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को जख्म देती रही है। देखना होगा कि इस बार मुकाबला होगा तो कौन सी टीम बाजी मारती है।