16.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

खेलो एमपी यूथ गेम्स-2023 का रंगारंग शुभारंभ आज ,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम 6.30 बजे करेंगे उद्घाटन

मशहूर गायिका सुश्री शिल्पा राव और पवनदीप राजन देंगे मनमोहक प्रस्तुति,राज्य स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स में कुश्ती के मुक़ाबले में इंदौर अव्वल..

भोपाल : खेलों एमपी यूथ गेम्स 2023 के राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का शानदार आगाज आज भोपाल के तात्या टोपे नगर स्टेडियम में शाम 6.30 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया की उपस्थिति में रंगारंग शुभांरभ किया जायेगा। कार्यक्रम में केन्द्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे।

खेलो एमपी यूथ गेम्स की भव्य तैयारी की गई है। टी.टी. नगर स्टेडियम के मुख्य ग्राउंड पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसमें प्रख्यात पार्श्व गायिका सुश्री शिल्पा राव और वॉयस ऑफ इंडिया के विनर श्री पवनदीप राजन अपनी प्रस्तुति देंगे। राज्य स्तरीय खेलो एमपी-2023 की प्रतियोगिताएँ 30 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक भोपाल, रीवा, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, कटनी और शिवपुरी में खेले जाएगें।

भोपाल में व्हालीबाल, फुटबाल, कुश्ती, बॉक्सिंग, फेंसिंग, जूड़ो, ताईक्वाडो, टेनिस,क्याकिंग-कैनोइंग, रोइंग, तैराकी की प्रतियोगिताएँ खेली जाएगी। रीवा में कबड्डी, इंदौर में वेटलिफ्टिंग, बास्केटबाल और टेबल टेनिस, ग्वालियर में हॉकी, बैडमिंटन, उज्जैन में मलखंब और योगासन, जबलपुर में खो-खो और आर्चरी, कटनी में शतरंज तथा शिवपुरी में शूटिंग और एथलेटिक्स के मुकाबले होंगे।

 

कुश्ती से शुरू हुआ राज्य स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स

खेलों एमपी यूथ गेम्स में शनिवार को कुश्ती के मुक़ाबले शुरू हुए। इसमें इंदौर ज़िले ने सबसे ज़्यादा पदक हासिल कर पदक तालिका में पहला स्थान बनाए हुए हैं। इंदौर की प्रियांशी कौशल ने 46 किलो वर्ग और प्राची जोशी ने 49 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया है ।इसी तरह अनिशा नायक (53 kg), अनुष्का बाउराशी(57kg)तथा श्रेया बौराशी(65kg) ने रजत पदक हासिल किया है । पदक तालिका में उज्जैन 2स्वर्ण और 1 कांस्य सहित कुल तीन पदक लेकर दूसरे स्थान पर है । तीसरे स्थान पर 1स्वर्णऔर 1 रजत के साथ जबलपुर ज़िला है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles