सीधा प्रसारण आज रात 8 बजे से स्टार स्पोर्ट्स पर
मोहाली | किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें गुरुवार रात 8 बजे से पीसीए स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। पंजाब ने तीन मैच खेले हैं। इसमें से दो मैच घरेलू मैदान पर ही जीते हैं। टीम इस मैदान पर तीसरी जीत दर्ज करने उतरेगी। वहीं, हैदराबाद की टीम ने अपने तीनों मैच जीते हैं। वह यह मैच जीतकर अंक तालिका में फिर से नंबर वन बनना चाहेगा। मेजबान पंजाब टीम इस बार नए कप्तान रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई में नए आत्मविश्वास में दिखाई दे रही है। हैदराबाद की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों लिहाज से अन्य टीमों के मुकाबले काफी संतुलित नजर आ रही है। दोनों टीमें अच्छी फॉर्म और लय में दिखाई दे रही हैं जिससे एक दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है। पंजाब ने पिछले मैच में क्रिस गेल को उतारा। उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाया। हैदराबाद के प्रमुख गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को अब गेल को रोकने के लिए विशेष रणनीति बनानी होगी। रिद्धिमान साहा भी अच्छे टच में दिखाई दे रहे हैं। शिखर धवन पिछले मैच में सस्ते में आउट हुए थे। लेकिन यदि वह भी चलते हैं तो पंजाब के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी।