24.1 C
New Delhi
Thursday, May 22, 2025

10वीं तनमन ट्राॅफी में कृष्णा क्लब और राज वाल्मीकि क्लब जीते

भोपाल। कृष्णा क्लब और राज वाल्मीकि क्लब ने मंगलवार को 10वें इंदिरा गोयल तनमन ट्राॅफी क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने-अपने मुकाबले जीत लिए हैं। बाबे आली मैदान पर कृष्णा क्लब ने पहले खेलते हुए 6/158 रन बनाए। इसमें हातम परते सर्वाधिक 63 रन बनाए। जवाब में युवा शक्ति क्लब 114 रनों पर आउट हो गई। जिसमें केशव ने 42, संदीप ने 21, आकाश ने 13 रन का योगदान किया। दिन के दूसरे मुकाबले में राज वाल्मीकि क्लब ने भोजपाल क्लब को 9 विकेट से हराया। पुरस्कार वितरण वरिष्ठ समाज सेवी हीरालाल श्रीवास ने किया।
आज के मुकाबले: जीडी क्लब बनाम भगत सिंह क्लब एवं भोईराज क्लब विरुद्ध लायन क्लब।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles