42.9 C
New Delhi
Sunday, May 19, 2024

LNCT 7th इंजीनियर्स ओलंपिक्स एथलेटिक्स: शाॅटपुट मे MBA के शुभम मालवीय रहे विजेता

भोपाल. एलएनसीटी कॉलेज भोपाल द्वारा 7th इंजीनियर्स ओलंपिक्स का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर नवनिर्मित बास्केटबॉल कोर्ट का डॉ. अनुपम चौकसे सचिव एलएनसीटी ग्रुप द्वारा डॉ. अशोक राय डीन एडमिनिस्ट्रेशन एलएनसीटी द्वारा रिबन काटकर उद्घाटन किया गया। इस दौरान पंकज जैन खेल अधिकारी एलएनसीटी, डॉ सुनील सिंह ओएसडी एलएनसीटी, मुकेश नरोला आईटी हेड, उपस्थित रहे। डॉ. अनुपम चौकसे सचिव एलएनसीटी ग्रुप ने अपना जन्मदिन सभी खिलाड़ियों के बीच केक काटकर मनाया।

इस तीन दिवसीय आयोजन में 15 खेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वॉलीबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल, खो-खो, शतरंज, टेबल टेनिस, टेनिस बॉल क्रिकेट, गली क्रिकेट, चाइनीस चेकर, वेटलिफ्टिंग, एथलेटिक्स, टग ऑफ बार, बैडमिंटन इत्यादि खेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भोपाल के विभिन्न कॉलेज 2000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लें रहे है।

प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए मुकाबले मे एथलेटिक्स प्रतियोगिता मे शाॅटपुट मे एलएनसीटी एमबीए के शुभम मालवीय विजेता एवं अभय शर्मा एक्सट्राल कॉलेज दूसरे स्थान पर रहे। कबड्डी महिला वर्ग मुकाबले में सरोजिनी नायडू कॉलेज ने स्कोप ग्लोबल स्किल को 40 11 से हरा जीत से शुरुआत की।

बास्केटबॉल महिला मुकाबले में दी आईकॉनिक ने एक्सीलेंस को 33-13 से हराकर जीत से शुरुआत की। फूटसल पुरुष वर्ग मे एलएनसीटी ने स्ट्राइकर एफसी को 3-0 से, बीएसएस ने यूनाइटेड को 2-0 से, जेएल यू ने टी आई टी को 4-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स मुकाबले में अनुराग ने आदित्य को 2-0 से, विनायक ने नमन को 2-1 से, उमंग ने गगन को 2-0 से हरा कर जीत से शुरुआत की।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में सिस्टेक गांधीनगर ने एस वी पॉलिटेक्निक को 2-1 से, रतनपुर ने कॉन्केसस को 2-0 से , रक्षित ने एलएनसीटी बरियर्स को 2-1 से, सेम ने पार्थ को 2-1 से, न्यू बाॅय हॉस्टल ने टेवेल बेड को 20 से हराकर अगले दौर मे प्रवेश किया।

गली क्रिकेट में निकुंज ने यंग वॉरियर्स को 2 विकेट से हराकर जीत से शुरुआत की। यंग वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवरो में अपने सभी विकेट खोकर 49 रन बनाएं। जवाब में निकुंज ने 5 ओवरों में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles