36.3 C
New Delhi
Friday, April 4, 2025

एलएनसीटी ने फुटबॉल का खिताब जीता

भोपाल। लक्ष्मी नारायण कॉलेज आॅफ़ टेक्नोलॉजी के खिलाड़ियों ने मैनिट में आयोजित खेल महोत्सव स्पोर्टो मानिया में शानदार प्रदर्शन करते हुए फुटबॉल का खिताब जीता। वहीं, बास्केटबॉल बॉलीबाल क्रिकेट में उपविजेता होने का भी गौरव हासिल किया। एलएनसीटी ने फुटबॉल के फाइनल में वीआईटी को रोमांचक मुकाबले में 1-0 से हराकर खिताब जीता। वहीं, वॉलीबॉल के पुरुष वर्ग के फाइनल में मेनिट के हाथों 1-2 से और महिला वर्ग में भी मेजबान से हार का सामना करना पड़ा।
बास्केटबॉल महिला वर्ग के फाइनल में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 4 अंकों से मैनिट से मुकाबला हारा। फुटबॉल की विजेता टीम को डॉ. अनुपम चौकसे अध्यक्ष मध्य प्रदेश ड्रॉप रोबॉल संघ, पूनम चौकसे अध्यक्ष न्यू डांस फेडरेशन आॅफ इंडिया, श्वेता चौकसे अध्यक्ष मध्य प्रदेश महिला फुटबॉल संघ, डॉ.अशोक राय ओएसडी एलएनसीटी, डॉ राकेश मोवार प्राचार्य ने बधाई दी। खेल अधिकारी पंकज जैन ने बताया कि फुटबॉल टीम का इस वर्ष का यह तीसरा खिताब है।
फुटबॉल की विजेता टीम:
राहुल विश्वकर्मा (कप्तान), मोहित यादव, अभिराज चक्रवर्ती, विश्वेंद्र सिंह गौर, निखिल कटरे, रोमिल पटेल, आशिर अली खान, वलीद खान, सक्षम सेठी, समर्थ शकरगाये, यश गुहा, रोहित कुमार, अमन गोसाईं, कपिल मालवीय, मनु मिश्रा, अभिषेक मोहन।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles