40.4 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकैडमी की प्रीति ,तमन्ना व निकिता सीनियर T -20 टीम मैं चयनित

भाेपाल। प्रीति यादव -विगत कई बरसों से मध्य प्रदेश की सीनियरटीम व सेंट्रल ज़ोन टीम का प्रतिनिधित्व कर रही है ,बाएँ हाथ की खब्बू गेंदबाज़ व बाएँ हाथ की खब्बू बल्लेबाज़ हैं। तमन्ना निगम – विगत कई बरसों से मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व कर रही है ,दाहिने हाथ की मध्यम गति की तेज़ गेंदबाज़ व बल्लेबाज़ हैं । निकिता सिंह – विगत कई वर्षों से मध्य प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व कर रही है मध्यम तेज़ गति की दाहिने हाथ की गेंदबाज़ व बल्लेबाज़ हैं । सभी खिलाड़ियों के चयन पर अकैडमी के खिलाड़ियों द्वारा शुबकामनाए दी हैं ,भोपाल के वरिष्ठ खिलाड़ियों शांति कुमार जैन ,हेमंत सूदन ,उमरखान ‘बाबा ‘ ,सादउद्दीन ,मोहन चतुर्वेदी ,राजीव सक्सेना ,एम के भटनागर ,सुमित तनेजा ,के डी गुप्ता ,सनी भटनागर ,प्रदीप दुबे ,सौरभ जोशी आदि ने बधाई व शुभ कामनाएँ दी हैं ।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles