भोपाल। मयंक यलो टीम ने मयंक रेड को 50 रनों से हराकर मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी की अंडर-12 प्रतियोगिता में आसान जीत दर्ज की है। ओल्ड कैंपियन मैदान पर शुक्रवार को यलो ने 4 विकेट पर 147 रन बनाए। जवाब में मयंक रेड टीम मात्र 97 रनों पर आउट हो गई। यलो की ओर से दिव्यांश ने 50 तथा ऐश्वर्य द्विवेदी ने 53 रनों की पारी खेली। यलो की ओर से ही धैर्य अधलखा ने 7 विकेट झटके।