भोपाल: युवराज सिंह बुंदेला के शतक की मदद से विधायक कप u12 क्रिकेट टूर्नामेंट मे आज अरेरा क्रिकेट अकादमी ने संजय गुप्ता क्रिकेट अकादमी को 280 रनों से हराया।
गौतम नगर क्रिकेट मैदान पर आज संजय गुप्ता अकादमी ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। अरेरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 356 रन बनाए जिसमें युवराज सिंह बुंदेला ने 116 रन और विवान उत्कृष्ट ने 36 रन बनाए। शुभ भंडारी और आयुष ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी संजय गुप्ता अकादमी मात्र 76 रन पर आल आउट हो गई। तेजस सिंह ने 4, इरन वीर सिंह ,अभिनव श्रीवास ने 2-2 विकेट लिए। इस तरह अरेरा अकादमी ने यह मैच 280 रन से जीत लिया।युवराज बुंदेला को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।