नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम ने मंगलवार, 11 जून को कनाडा को मात देकर टी20 वर्ल्ड कप में पहली जीत दर्ज की। न्यूयॉर्क में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने कनाडा को सात विकेट से मात दी। पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। इस पारी के साथ उन्होंने पाकिस्तान के लिए कुछ बड़े रिकॉर्ड तो कायम किए टी20 वर्ल्ड कप का एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
कनाडा की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 106 रन बनाए थे। वहीं पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर 17.3 ओवर में यह लक्ष्य हासिल किया था। पाकिस्तान सात विकेट से यह मैच अपने नाम करने में कामयाब रहा।
रिजवान ने की रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी
रिजवान कनाडा के खिलाफ 53 रन की पारी के साथ टी20 में बतौर ओपनर 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा की बराबरी की है। दोनों ही खिलाड़ी ओपनर रहते हुए 30-30 बार अर्धशतक लगा चुके हैं। रिजवान ने यह काम 71 पारियों में किया वहीं रोहित शर्मा को इसके लिए 118 पारियां खेलनी पड़ी। इस मामले में रिजवान और रोहित के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का नंबर है। बाबर ने 84 पारियों में 28 बार बतौर ओपनर अर्धशतक लगाया है।
रिजवान अब अब टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। यह रिजवान का इस टूर्नामेंट में पांचवां अर्धशतक था। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान 5-5 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं शोएब मलिक, कामरान अकमल और उमर अकमल ने 3-3 बार अर्धशतक लगाया है।
रिजवान ने लगाया सबसे धीमा अर्धशतक
रिजवान ने कुछ शानदार रिकॉर्ड के साथ एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। रिजवान टी20 वर्ल्ड कप में सबसे धीमा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रिजवान ने 52 गेंदों में कनाडा के खिलाफ अर्धशतक लगाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर के नाम था। मिलर ने इसी वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ 50 गेंदों में 50 रन बनाए थे। मिलर की पारी के कारण ही साउथ अफ्रीका की टीम उलटफेर से बच पाई थी।