नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के ऑस्ट्रेलिया जाने पर बड़ा सवालिया निशान लग गया है। जहां एक ओर इस तेज गेंदबाज को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भेजने की मांग उठ रही हैं वहीं दूसरी ओर ऐसा लग रहा है कि यह खिलाड़ी फिलहाल भारत में ही खेलने का प्लान कर रहा है। ज मोहम्मद शमी को शनिवार से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए सोमवार को बंगाल की टीम में शामिल किया गया।
बंगाल की टी20 टीम में शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शमी को बंगाल टी20 टीम में शामिल करने की वजह उनकी फिटनेस ही है। इस दौरान शमी की फिटनेस का पूरा आकलन किया जाएगा ताकि वह शुक्रवार से पर्थ में शुरू होने वाली पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट श्रृंखला के बाद के मैचों में राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सके।
मोहम्मद शमी ने हाल ही में की थी वापसी
टखने की चोट से उबरने के बाद शमी ने एक साल के ब्रेक के बाद प्रोफेशन क्रिकेट में वापसी की। वह मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी मुकाबले में बंगाल की ओर से खेले। इस मैच में उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन किया और सात विकेट चटकाकर अपनी टीम को सीजन की पहली जीत दिलाई। नेशनल सेलेक्शन समिति व्यापक रिहैब प्रोग्राम पूरा करने के बाद सिर्फ एक रणजी ट्रॉफी मैच के बाद शमी को जल्दबाजी में भारतीय टीम में शामिल करके कोई जोखिम नहीं लेना चाहती। (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम और नेशनल सेलेक्टर चाहते हैं कि शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ और प्रतिस्पर्धी मैच खेलें जिससे यह देखा जा सके कि कई मैचों के बाद भी उनका शरीर ठीक है या नहीं, फिर भले ही यह सफेद गेंद का टूर्नामेंट हो।