होशंगाबाद। देश के स्टार खिलाड़ियों की मौजदूगी में मप्र टीम नेशनल प्रोफेशनल कबड्डी लीग की डिपार्टमेंटल चैंपियनशिप में शुक्रवार को खेलने उतरी। दो मैच खेले और दोनों ही बुरी तरह हारे। पहले मैच में उसे सीआईएसएफ ने 37-16 से तथा दूसरे मैच में उप्र पुलिस ने 41-26 से हराया। इस बीच स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित आंध्रा बैंक, देना बैंक, आईटीबीपी, मैसूर, ओएनजीसी, एयर इंडिया, महिंद्रा एंड महिद्रा, दिल्ली पुलिस, उप्र पुलिस और सीआईएसएफ की टीमों ने अपने-अपने मुकाबले जीते। शुक्रवार को नेशनल प्रोफेशनल कबड्डी लीग के 20 पूल मैच हुए। शनिवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। आज अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिए आयोजन स्थल पहुंचे और काफी देर तक मैचो लुत्फ लेते रहे।