भोपाल। कप्तान कमल सोलंकी की घातक गेंदबाज़ी 4 ओवर 1 मेडन 20 रन और 4 विकेट से नगर निगम ने पत्रकार एकादश को 7 विकेट से पराजित कर स्व. अरविंद चतुर्वेदी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में लीग दौर का अपना पहला मुकाबला जीत लिया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पत्रकार एकादश ने आनंद रजक 34 मोहन 15 विवेक साध्य के 14 रनों से 19.1 ओवर में 100 रन बनाए जिसमे उसके सभी बल्लेबाज़ आउट हुए अजय चंदु 2,इरशाद,फराद और ओम को 1-1 सफलता मिली जवाब में नगर निगम ने 13.3 ओवर में 3 खिलाड़ियों के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त किया अजय चंदु 31,विजय परोचे 25 ईसा ने 20 रन बनाए मोहन द्विवेदी 2 नरेंद्र को 1 सफलता मिली कमल सोलंकी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एल आई सी के बी एल दास ने दिया ।