29.6 C
New Delhi
Thursday, May 22, 2025

Nandre Burger ने कभी सपने में भी प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने की बात नहीं सोची थी

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर ने कभी सपने में भी प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने की बात नहीं सोची थी. मुफ्त पढ़ाई के लिए उन्होंने क्रिकेट को चुना. उन्हें 2014 में क्रिकेट ट्रायल के जरिए विटवाटर्सरेंड यूनिवर्सिटी में दाखिला मिला और पूरी स्कॉलरशिप मिली. उसके बाद से उन्होंने मुड़कर नहीं देखा. 28 वर्षीय तेज गेंदबाज बर्गर आज साउथ अफ्रीका के तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले मुख्य गेंदबाज हैं. उन्होंने पिछले साल दिसंबर में नेशनल टीम में डेब्यू किया. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बर्गर इस समय आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे हैं. राजस्थान ने बर्गर को आईपीएल ऑक्शन 2024 में 50 लाख में खरीदा था.

नांद्रे बर्गर पिछले महीने SA20 में भी जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स के लिए खेला था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बातचीत में नांद्रे बर्गर ने कहा, ‘जीब लगता है ना. विट्स उन छात्रों को स्कॉलरशिप दे रहा था जो क्रिकेट खेलते हैं. मैं क्रिकेटर बनना नहीं चाहता था लेकिन मुफ्त पढाई के लिए हाथ आजमाने में बुराई नहीं थी. क्रिकेट मेरी पढाई के लिए बैकअप था.’ नांद्रे बर्गर के यूनिवर्सिटी के कोच नील लीवेंसन ने उनमें एक सक्षम तेज गेंदबाज देखा.

पहते तो मैं हंसा और फिर
नांद्रे बर्गर ने कहा ,‘पहले तो मैं हंसा कि मैं 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालता हूं. मैं 145 किमी से नहीं डाल सकता. मैंने फिर भी उन्हें हामी भरी और फिर मुझे मजा आने लगा.’ नांद्रे बर्गर ने इस सीजन लखनउ सुपर जॉयंट्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया. 15 साल की उम्र में बर्गर क्षेत्रीय टेनिस चैंपियनशिप में अपने एज ग्रुप में टॉप खिलाड़ियों में शुमार थे. 17 साल की उम्र में उन्होंने साउथ अफ्रीका नेशनल स्क्वैश चैंपियनिशप में हिस्सा लिया. लेकिन बैक इंजरी के चलते उन्होंने क्रिकेट की ओर रुख किया.

नांद्रे बर्गर का इंटरनेशनल करियर
नांद्रे बर्गर साउथ अफ्रीका की ओर से 2 टेस्ट, 3 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. उन्होंने टेस्ट में 11 विकेट चटकाए हैं जबकि वनडे में 5 विकेट लिए हैं. टी20 में बर्गर के नाम 1 विकेट दर्ज है. 43 फर्स्ट क्लास मैचों में बर्गर 138 विकेट झटक चुके हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles