41.3 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

विवेक के तूफानी अर्धशतक से नवदुनियां जीता

भोपाल। विवेक साध्य (21 गेंद पर 69 रन), कप्तान प्रभात शुक्ला 50 और हेमंत जोशी 56 के अर्धशतकों की मदद से नव दुनिया ने पत्रिका को 70 रनों से हराकर 22वें आईईएस पब्लिक स्कूल इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में आसान जीत दर्ज की है। दिन के एक अन्य मैच में एमपीसीजी टुडे ने निर्दलीय टाइम्स को 50 रनों से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर दिन के पहले मैच में नवदुनिया ने 20 ओवर में छह विकेट पर 226 रन बनाए। जवाब में पत्रिका टीम छह विकेट पर 157 रनों तक पहुंच पाई। उसकी ओर से राहुल ने 51 रन बनाए। जबकि सुभाष ने 28 और सतेंद्र ने 20 रन बनाए। हर्ष को दो विकेट मिले। विवेक डीजिआना मैन आफ द मैच चुने गए। उन्हें सातवीं बटालियन के कमांडटेंड आशुतोष प्रताप सिंह और आईईएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के वाइस प्रिंसिपल डा. धीरेंद्र गुप्ता ने पुरस्कृत किया। इस दौरान टूर्नामेंट के मुख्य संरक्षक मृगेंद्र सिंह भी मौजूद थे। दिन के दूसरे मैच में एमपीसीजी टुडे ने एक विकेट पर 201 रन बनाए। इसमें अभिषेक सिंह ने 113 और साहिल ने 64 रन बनाए। जवाब में निर्दलीय टाइम्स 151 रन बना सकी। नीरज 52 और मनदीप 28 रनों का योगदान दे पाए। राहुल ने चार विकेट लिए। अभिषेक और समी को 3-3 विकेट मिले।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles