भोपाल। एनसीसीसी ने अरेरा अकादमी को आठ विकेट से हराकर 13वीं सेंट माइकल क्रिकेट लीग खिताब जीत लिया। बाबे आली मैदान पर खेले गए इस फाइनल मुकाबले में अरेरा अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रन बनाए। इसमें दिव्यांश ने 52 तथा समद ने 30 रनों की पारी खेली। एनसीसीसी की ओर से अनुपम गुप्ता, मुदित तथा विनोद पाल ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में एनसीसीसी ने जरूरी रन दो विकेट पर बना लिए। इसमें अनुपम गुप्ता ने 66 रनों की पारी खेली। मोहित झाबा ने 30 रनों का योगदान दिया। प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण रिलायंस के वाइस प्रेसिडेंट फरहान अंसारी ने किया। इस दौरान एमपीसीए के लाइफ टाइम मेंबर हमीदुल्ला खान मामू, एनसीसीसी के चीफ कोच ब्रजेश तोमर, आयोजन प्रमुख सैयद शकील मो खान, वरिष्ठ क्रिकेटर माजिद रजा और एनसीसीसी के कोच भुवन शुक्ला मौजूद रहे।
इनको मिले पुरस्कार
श्रेष्ठ बल्लेबाज : जे पी यादव (आईपीसी)
श्रेष्ठ गेंदबाज : समय श्रीवास्तव (एनसीसीसी)
श्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक : अतुल कुशवाह (सेंट माइकल)
श्रेष्ठ विकेटकीपर : अायुष यादव (सेंट माइकल)
अनुशासित टीम : ज्योतिरादित्य अकादमी
अपकमिंग प्लेयर : दानिश खान (ज्योतिरादित्य)
मैन आॅफ द फाइनल :अनुपम गुप्ता (एनसीसीसी)
मैन आॅफ द सीरीज : आदित्य उपाध्याय (अरेरा)