44.6 C
New Delhi
Sunday, May 18, 2025

नेटलिंक-बीएसएनएल कप में सुशील और रूपेश बने ‘ मैन ऑफ द मैच ‘

भोपाल। आस वेलफेयर समिति द्वारा आयोजित नेटलिंक-बीएसएनएल कप में गुरुवार को रिआन वाटर टेक और लुपिन की टीमों ने जी दर्ज की है। नेटलिंक मैदान में खेले गए पहले मुकाबले में रिआन वाटर टेक ने एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मंडीदीप को 5 रनों से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रिआन ने 134 रन बनाए। इसमें अभि परमार ने 35 और रूपेश ने 22 रन का योगदान दिया। मंडीदीप एसोसिएशन की ओर से अमित, शक्ति और हर्षित ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में एआईएमए 129 रन बना सकी। इसमें सतेंद्र ने 43 रन बनाए। रिआन की ओर से ने रूपेश ने तीन विकेट लिए। रूपेश मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 

SEE THIS ALSO –  रोमांचक मैच में उप्र से हारी मप्र वुमन टीम

दूसरे मैच में लुपिन ने एम्स को एकतरफा 9 विकेट से हराया। पहले एम्स ने 85 रन बनाए। कृति ने 29 रन जोड़े। लुपिन की ओर से कृष्णेश और सौरभ ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में लुपिन ने मात्र एक विकेट खोकर नौ विकेट से जीत हासिल की। सुशील ने 36 और मधुर ने 23 रन बनाए। सुशील को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles