13.1 C
New Delhi
Friday, January 24, 2025

PAK vs WI: दूसरे टेस्ट में इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकते हैं शान मसूद, क्या बाबर होंगे टीम से बाहर?

नई दिल्ली: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक सुबह 10 बजे से होगी। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच ये मैच मुल्तान में ही खेला जाएगा जहां पहले मैच का आयोजन किया गया था।

पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच में यानी मुल्तान में मेहमान वेस्टइंडीज की टीम को 127 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी और अब शान मसूद की टीम के पास वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप करने का बेहतरीन मौका भी है। पहला टेस्ट मैच जिस तरह से हुआ था उससे तो यही लगता है कि पाकिस्तान की टीम इस टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीतने में कामयाब हो सकती है।

पाकिस्तान को वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट मैच में हराने के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन करना पड़ेगा और इस बात की संभावना ज्यादा है कि ये टीम जिस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरी थी उसके साथ ही दूसरे मैच में भी उतरे। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम पहले मैच की दोनों पारियों में बुरी तरह से फेल रहे थे, लेकिन इसके बावजूद वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने रह सकते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत कप्तान शान मसूद के साथ मुहम्मद हुरैरा करते हुए नजर आ सकते हैं जबकि बाबर आजम तीसरे नंबर पर होंगे। इसके बाद कामरान गुलाम चौथे नंबर पर आ सकते हैं जबकि सऊद शकील बल्लेबाजी क्रम में पांचवें स्थान पर होंगे। विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान छठे नंबर पर बैटिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके बाद ऑलराउंडर सलमान आगा होंगे जबकि टीम में स्पिनर साजिद खान और नोमान अली अपनी जगह बनाने में सफल रहेंगे। खुर्रम शहजाद और अबराब अहमद के कंधों पर तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी।

दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

शान मसूद (कप्तान), मुहम्मद हुरैरा, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, साजिद खान, नोमान अली, खुर्रम शहजाद/इमाम-उल-हक, अबरार अहमद।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles