नई दिल्ली: पेरिस 2024 पैरालिंपिक में भारत अपने अब तक के सबसे बड़े दल के साथ हिस्सा ले रहा। इसमें 12 खेलों में प्रतिस्पर्धा करने वाले 84 एथलीट शामिल हैं। भारतीय पैराएथलीट अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। उनका लक्ष्य टोक्यो में पिछले खेलों के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन को दोहराना होगा। भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले उल्लेखनीय एथलीटों में सुमित अंतिल, अवनि लेखरा, मनीष नरवाल और कृष्णा नाग शामिल हैं, जो सभी अपने खिताब का बचाव करेंगे और एक बार फिर स्वर्ण पदक पर निगाहें होंगी।
भारत के पैराएथलीट्स का गुरुवार (29 अगस्त) को बहुत व्यस्त कार्यक्रम है, जिसकी शुरुआत दोपहर में पैरा-बैडमिंटन मैचों से होगी। नितेश कुमार और तुलसीमथी मुरुगेसन का सामना मिश्रित युगल SL3-SU5 ग्रुप-स्टेज मैच में सुहास यतिराज और पलक कोहली से होगा। सुहास यतिराज का पुरुष एकल SL4 ग्रुप चरण में इंडोनेशिया के हिकमत रामदानी से मुकाबला होगा। एक अन्य मिश्रित युगल स्पर्धा में शिवराजन सोलाईमलाई और नित्या श्री सिवन का सामना SH6 ग्रुप चरण में अमेरिका के माइल्स क्रेजवेस्की और जेसी साइमन से होगा।