भोपाल। लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी भोपाल के द्वारा खिलाडिय़ों को खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ग्रुप के सचिव एवं मध्य प्रदेश ड्रॉप रोबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ अनुपम चौकसे ने समप्रीत बघेल वॉलीबॉल, योगेंद्र यादव बेसबॉल, उपासना पटेल बेसबॉल एवं सॉफ्टबॉल, प्रियंका वर्मा ड्रॉप रोबॉल, भास्कर मेंदी ड्रॉप रोबाल, राहुल विश्वकर्मा फुटबॉल, कृष्णा ताले बास्केटबॉल, दीपेश साहू कबड्डी को एलएनसीटी खेल रत्न से सम्मानित किया। डॉ. चौकसे ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में आपके उज्ज्वल भविष्य की हम कामना करते हैं। आप इसी तरह अपने माता-पिता, प्रदेश तथा देश का नाम रोशन कर सकें। संस्था के खेल अधिकारी पंकज जैन के अनुसार, उक्त खिलाडिय़ों ने पिछले चार वर्षों में संस्था की ओर से विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन किया। इन्होंने आरजीपीवी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त किए। ये छात्र संस्था से विदा हो रहे हैं, इसलिए उनके शानदार खेल के लिए उन्हें एलएनसीटी खेल रत्न से सम्मानित किया गया।