34.1 C
New Delhi
Monday, April 28, 2025

CCN इवेंटिंग में म.प्र. राज्य खेल अकादमी के खिलाडिय़ों ने जीते 4 पदक

भोपाल। 21 से 24 अगस्त 2024 तक CCN इवेंटिंग प्रतियोगिता 2024 का आयोजन जयपुर (राजस्थान) में किया गया। इस प्रतियोगिता में म.प्र. राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाडिय़ों ने घुड़सवारी खेल का बेहतर प्रदर्शन कर 2 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य सहित कुल 04 पदक अर्जित किये।

जयपुर में आयोजित इस राष्ट्रीय इवेंटिंग प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में खेल अकादमी के खिलाड़ी फराज खान ने प्रतियोगिता की दोनों कैटेगरी नोवाइस एवं प्री नोवाइस इवेंटिंग में अपने घोड़े आकर्न प्ले पर क्लीयर राउंड इन टाइम फिनिश किया। वही खेल अकादमी के खिलाड़ी हमजा ने मारूति घोड़े और लक्खा सिंह ने आइजान घोड़े पर निर्धारित समय पर अपना राउंड पूर्ण किया। इस प्रकार खेल अकादमी के खिलाड़ी फराज खान नोवाईस इवेंटिंग के व्यक्तिगत स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान पर, हमजा अकेल प्री नॉवाईस इवेंटिंग के व्यक्तिगत स्पर्धा में द्वितीय स्थान एवं प्री नॉवाईस इवेंटिंग व्यक्तिगत स्पर्धा में पीबीजी के दफेदार राणा प्रताप तृतीय स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ी फराज खान ने व्यक्तिगत स्पर्धा में 1 स्वर्ण और फराज खान और लक्खा सिहं की जोड़ी ने टीम इवेन्ट में 1 कांस्य पदक अर्जित किया। हमजा ने भी व्यक्तिगत स्पर्धा ने बेहतर खेल प्रदर्शन कर 1 स्वर्ण और 1 रजत के साथ 2 पदक अर्जित किये।

खेल मंत्री ने दी बधाई
खेल मंत्री विश्वास सारंग ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पदक विजेता खिलाडिय़ों के खेल की प्रशंसा कर अपनी शुभकामनाएं दी है। उल्लेखनीय है अकादमी के खिलाडिय़ों ने आर्मी के खिलाडिय़ों के बीच यह शानदार प्रदर्शन किया है। सभी खेल अकादमी के पदक विजेता खिलाड़ी खेल अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक केप्टन भागीरथ के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत् हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles