नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बुधवार 2 अप्रैल को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस की मेजबानी करने के लिए तैयार है। आईपीएल 2025 में आरसीबी का घरेलू मैदान पर यह पहला मैच है। आरसीबी ने टूर्नामेंट में अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स को मुश्किल मुकाबलों में हराया है। गुजरात टाइटंस ने भी अब तक 2 मैच खेले हैं। उसे एक में जीत और एक में हार मिली है। हालांकि, वह अपना पिछला मैच जीतकर मुकाबले में उतर रही है। उसने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 36 रन से हराया था। इससे पहले उसे पंजाब किंग्स के खिलाफ 11 रन से करीबी हार झेलनी पड़ी थी।
दोनों टीमें बल्लेबाजी में काफी मजबूत हैं, जिसमें आरसीबी के पास विराट कोहली, फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, रजत पाटीदार और टिम डेविड हैं, जबकि गुजरात टाइटंस के पास शुभमन गिल, साई सुदर्शन, जोस बटलर जैसे खिलाड़ी हैं। एम चिन्नास्वामी आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है, इसलिए यह इस बात पर निर्भर करेगा कि कौन सी गेंदबाजी लाइनअप बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।
आरसीबी के गेंदबाजों जैसे जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पंड्या और यश दयाल के दम पर मेजबान टीम के जीतने की संभावना अधिक है, लेकिन गुजरात टाइटंस के पास राशिद खान, कगिसो रबाडा और मोहम्मद सिराज भी हैं, जो कई साल यहां बिताने के बाद एम चिन्नास्वामी में विपक्षी खिलाड़ी के तौर पर उतरेंगे, इसलिए परिस्थितियों का फायदा उठाने के लिए वह गुजरात टाइटंस के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प हो सकते हैं।
आईपीएल 2025, RCB vs GT मैच लाइव स्ट्रीमिंग विवरण
आईपीएल 2025 का 14वां मैच बुधवार 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस मुकाबले का भारत में लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। मुकाबले को जियोहॉटस्टार (JioHotstar) ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।
IPL 2025, RCB Vs GT मैच के तथ्य
- विराट कोहली ने एम चिन्नास्वामी में 3456 रन बनाए, जो टी20 क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा किसी भी मैदान पर बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी उनका रिकॉर्ड अच्छा है, उन्होंने पांच पारियों में तीन अर्द्धशतक और एक शतक लगाया है।
- साई सुदर्शन ने आईपीएल में अपनी पिछली छह पारियों में पांच में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
- साल 2023 से आईपीएल में आरसीबी का घरेलू मैदान पर जीत का रिकॉर्ड 50% है। यह सभी टीमों में छठा सर्वश्रेष्ठ है। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस क्रमशः 64.70 और 60 के जीत प्रतिशत के साथ सूची में शीर्ष पर हैं।
- आईपीएल 2024 में पावरप्ले में 175 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले 15 बल्लेबाजों में शुभमन गिल का स्ट्राइक रेट 131.08 सबसे कम रहा। इस साल दो मुकाबलों में वह उस चरण में 203.12 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं।
- राहुल तेवतिया जैसी क्षमता वाले किसी भी खिलाड़ी को जितनी गेंदें खेलनी चाहिए, उससे कम गेंदें खेलने को मिलती हैं। आईपीएल 2022 में उन्होंने प्रति पारी 12.3 गेंदें खेलीं। आईपीएल 2023 में यह आंकड़ा 5.7 और आईपीएल 2024 में 14.3 प्रति पारी था। डेविड मिलर के टीम में नहीं होने के कारण, क्या उन्हें उच्च क्रम में बल्लेबाजी करने को मिलेगी?