26.1 C
New Delhi
Sunday, May 11, 2025

रोहन ने दोनों पारियाें में लगाए अर्धशतक, भोपाल जीता

भोपाल। मैन अाफ द मैच रोहन थोराट ने एडब्ल्यू कनमडीकर ट्रॉफी अंडर-14 इंटर डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में इंदौर के खिलाफ दोनों पारियों में अर्धशतक जमाए। पहली पारी में 51 और दूसरी पारी में 54 रन बनाए। उनके इस प्रदर्शन की मदद से भोपाल ने इंदौर को छह विकेट से हराया। रतलाम में खेले गए इस दो दिनी मुकाबले में भोपाल ने पहली पारी में इंदौर को मात्र 81 रनों पर समेटा और फिर 133 रन बनाए, जिससे उसे 52 रनों की बढ़त मिली। इंदौर ने दूसरी पारी में 54.4 ओवर में 131 बनाए। 52 रन की उधारी चुकाने के बाद उसके पास मात्र 79 रन बचे थे। भोपाल ने 22.1 ओवर में चार विकेट पर 80 रन बना लिए। रोहन के अलावा दूसरी पारी में प्रखर सेन 12 रन दूसरे स्कोरर रहे। इंदौर की ओर से नीरज ने तीन विकेट लिए। जबकि सोहम को एक सफलता मिली। इससे पहले भोपाल के लिए कप्तान प्रारब्ध मिश्रा ने तीन विकेट लिए। जबकि संस्कार सिंह और प्रखर सेन को दो-दो विकेट मिले। तनिष्क यादव, हर्ष सेन और लोहिताक्ष नेमा के हिस्से एक-एक विकेट आए। भोपाल टीम अपना अगला मैच उज्जैन से 21 अप्रैल से रतलाम में ही खेलेगी। इसके बाद पूल की टॉप टीम का फैसला होगा। रोहन को रतलाम क्रिकेट एसोसिएशन के सह सचिव लोकपाल सिंह सिसोदिया, उज्जैन क्रिकेट एसो के सचिव हीरू काबरा, पूर्व रणजी क्रिकेटर अनिल जोशी और फरीद खान ने पुरस्कृत किया।
रीवा, ग्वालियर,चंबल पहली पारी में बढ़त के आधार पर जीते
अंडर-14 ए डब्लयू कनमडीकर ट्रॉफी के अन्य मुकाबलों में रीवा, ग्वालियर और चंबल संभागों की टीमों ने पहली पारी में बढ़त के आधार पर जीत दर्ज की। नर्मदापुरम ने 191 रन बनाए थे, जवाब में चंबल ने 317 रन बना दिए। इसी तरह दूसरे मैच में ग्वालियर ने 451 रन बनाए थे। जवाब में जबलपुर की टीम पांच विकेट पर 185 रन ही जोड़ पाई। एक अन्य मैच में शहडोल 125 रनों पर आउट हो गई। रीवा ने 276 रन ठोक दिए।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles