नई दिल्ली: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज टीम साउथी ने भारतीय टीम को बड़ा झटका दिया है. पारी का आगाज करने मैदान में आए कैप्टन रोहित शर्मा को उन्होंने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. पहले टेस्ट मुकाबले में टीम मैनेजमेंट के साथ रोहित के चाहने वालों को उनसे काफी उम्मींदे थी, लेकिन वह उन उम्मीदों पर कुछ खास खरे नहीं उतर पाए हैं. ‘हिटमैन’ शर्मा ने पहली पारी में कुल 16 गेंदों का सामना किया. इस बीच 12.50 की औसत से महज 2 रन बना पाए.
रोहित शर्मा पिछले 5 टेस्ट पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं. उनके खराब प्रदर्शन का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस दौरान वह केवल एक बार ही दहाई के आंकड़े को छू सके हैं. उस दौरान वह कोई बड़ा स्कोर नहीं बल्कि 23 रन बनाकर आउट हुए थे. रोहित शर्मा ने अपनी पिछली 5 पारियों में महज 44 रन (2+8+23+5+6) बनाए हैं.
रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट करियर
बात करें रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए खबर लिखे जाने तक कुल 62* टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 106 पारियों में 43.56 की औसत से 4182 रन निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 1 दोहरा शतक, 12 शतक और 17 अर्धशतक दर्ज है. यहां उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 212 रनों का है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउथी, एजाज पटेल और विलियम ओरोर्के.