भोपाल। मयंक चतुर्वेदी अकादमी इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट में आज सचिन तेंदुलकर हाउस ने महेंद्र सिंह धोनी हाउस को रोमांचक मैच में एक विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। एक अन्य ग्रुप में भी सचिन तेंदुलकर हाउस ने युवराज हाउस को 24 रन से पराजित किया।
ओल्ड केपियन मैदान पर खेली जा रही प्रतियोगिता में आज पहले मैच मे महेंद्र सिंह धोनी हाउस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 113/10 रन बनाए। अनय ने 13 शुभ ने 11 और विकास ने 7 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर हाउस की ओर से राजन, दक्ष और प्रथम ने क्रमशः 3-3 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए सचिन तेंदुलकर हाउस की टीम कुल 114/9 बना कर मैच को एक विकेट से जीत लिया। सौरभ ने 33,प्रथम ने 17 व राज ने 14 रन बनाए। महेंद्र सिंह धोनी हाउस की ओर से अनिरुद्ध ने 7 और शुभ ने 2 विकेट लिए। प्रथम सक्सेना को शानदार प्रदर्शन के लिए मैंन ऑफ द मैच चुना गया।
आज का दूसरा मैच मिनी ग्रुप (अंडर-12) का युवराज सिंह हाउस एवं सचिन तेंदुलकर हाउस के बीच खेला गया। सचिन तेंदुलकर हाउस ने टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 75/10 रन बनाये। दिव्यांश ने 8,रोशन ने 7और श्रेष्ठ ने 5 रन बनाये। युवराज सिंह हाउस की ओर से राज और शिवम ने क्रमश 3-3 विकेट लिए जबकि अनय ने 2 विकेट लिए।जवाबी पारी खेलते हुए युवराज सिंह हाउस की टीम ने 51/10 रन बना पायी। अनादि ने 10 ,पलक ने 6 और तनुष ने 4 रन बनाये। सचिन तेंदुलकर हाउस की और से ध्रुव पारवे ने 4 प्रिंस ने 3 एवं रोशन ने 2 विकेट लिए। शानदार दोहरे प्रदर्शन के लिए ध्रुव पारवे को मैंन ऑफ द मैच चुना गया। मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार वरिष्ठ क्रिकेटर दिनेश कुमार क़लामे और के डी गुप्ता क्रिकेट ने प्रदान किया।