43.4 C
New Delhi
Thursday, May 15, 2025

शालेय अंडर-14 तैराकी: इशिता ने दूसरे दिन जीते डबल गोल्ड

भोपाल। पहले दिन 400 मीटर फ्री स्टाइल में स्वर्ण जीतने वाली भोपाल की इशिता परिहार ने 64वीं अंडर-14 शालेय राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन दो स्वर्ण पदक और जीते। यह पदक उन्होंने 100 और 200 मीटर फ्री स्टाइल में भोपाल को दिलाए। उनके इस प्रदर्शन के दम पर भोपाल टीम अब तक चार स्वर्ण समेत 19 पदक जीत चुकी है। भोपाल ने दूसरे दिन सात रजत और चार कांस्य भी जीते। पहले दिन भोपाल के नाम दो स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक था। इशिता के अलावा दो रजत पदक 100 मीटर फ्री स्टाइल बालक और बालिका रिले टीम में आए। फिर वेदांश ने 200 मी. आईएम, विधि दुबे 50 मीटर बैक स्ट्रोक, मैत्री गुप्ता ने 200 मीटर आईएम, अर्शमना ने 200 मीटर बटर फ्लाई, आदित्य खरे ने 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में रजत दिलाए। चार कांस्य दिलाने वालों में वेदांश 200 मीटर बटर, सिद्धार्थ कॉक 100 मीटर फ्रीस्टाइल, विधि दुबे 50 मीटर बैक और जितेंद्र शर्मा 50 मीटर बैक स्ट्रोक शामिल हैं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles